Bihar Polls: जीतन राम मांझी ने जदयू-भाजपा के फैसले पर जताई नाराजगी, कहा- 20 सूत्रीय कमेटी के गठन में इन्होंने आपस में सीट बांट ली

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2025 21:34 IST2025-04-13T21:34:20+5:302025-04-13T21:34:20+5:30

मांझी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्री कमेटी के गठन में भाजपा- जदयू ने आपस में सीट बांट ली। यह तब है कि जब उन प्रखंडों में हमारे विधायक हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Bihar Polls: Jitan Ram Manjhi expressed displeasure over the decision of JDU-BJP over 20 point committee | Bihar Polls: जीतन राम मांझी ने जदयू-भाजपा के फैसले पर जताई नाराजगी, कहा- 20 सूत्रीय कमेटी के गठन में इन्होंने आपस में सीट बांट ली

Bihar Polls: जीतन राम मांझी ने जदयू-भाजपा के फैसले पर जताई नाराजगी, कहा- 20 सूत्रीय कमेटी के गठन में इन्होंने आपस में सीट बांट ली

पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) पार्टी के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू और भाजपा नेतृत्व के फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अपनी पार्टी के कार्यकारिणी बैठक में उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गया जिले में छह विधानसभा सीट में तीन हमारी पार्टी के हैं। वहां मैं खुद एमपी हूं। लेकिन जब गया जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के लिए सदस्यों की सूची जारी की गई तो हमारी पार्टी से सिर्फ एक सीट दी गई।  

मांझी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्री कमेटी के गठन में भाजपा- जदयू ने आपस में सीट बांट ली। यह तब है कि जब उन प्रखंडों में हमारे विधायक हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर हमारे विधायक हैं, उन सीटों में आनेवाले प्रखंडों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में हमारी पार्टी के अध्यक्ष होना चाहिए। इसको लेकर हमने एनडीए नेताओं से बात की है तो उन्होंने इसे गलती माना है। कार्यकारिणी की बैठक में मांझी ने एक बार फिर चुनाव में 35 सीटों की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि अगर हम इतनी सीटों पर चुनाव लड़ते हैं, तो कम से कम 20 सीट जीतेंगे। हमारी पार्टी के 20 विधायक होंगे तो बिहार में कोई भी मुख्यमंत्री रहे, हम लोग अपना काम करा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यह पार्टी का निर्णय नहीं है। यह सिर्फ कार्यकर्ताओं की मांग है। अंतिम फैसला पार्टी के अध्यक्ष करेंगे।

मांझी ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोग किसी भी स्थिति में एनडीए से अलग नहीं होने जा रहे हैं। एक पार्टी संरक्षक होने के नाते अधिक सीटों को मांगना हमारा अधिकार है। अधिक विधायक रहेंगे तो हम वह काम भी पूरा कर पाएंगे, जो सीएम रहते हमने घोषणा की थी। मुझे नहीं लगता कि पार्लियामेंट में जैसे हमको मैनेज किया गया वैसा विधानसभा में नहीं किया जाएगा विधानसभा में हमारी औकात के अनुसार सीट मिलेगी।

Web Title: Bihar Polls: Jitan Ram Manjhi expressed displeasure over the decision of JDU-BJP over 20 point committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे