लाइव न्यूज़ :

‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो संविदा कर्मियों, ‘जीविका दीदियों’ को नौकरी पक्का?, तनातनी के बीच तेजस्वी ने किए ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2025 14:54 IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को घोषणा की कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों और करीब दो लाख ‘जीविका दीदियों’ में शामिल सामुदायिक प्रेरकों (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को महागठबंधन (‘इंडिया’ गठबंधन) की सरकार बनने पर स्थायी किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव ने ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत 2500 रुपये दिए जाने का ऐलान किया था।योजना को लेकर तेजस्वी ने साफ किया कि यह कोई लोन नहीं होगा।बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति नही बनने के बावजूद महागठबंधन के द्वारा पटना में बुधवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वे महिलाओं के लिए मां और बेटी योजना लायेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने मां और बेटी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मा(एमएए) का फुल फॉर्म होता है, एम- मकान,ए- अन्न, ए- आमदनी। जबकि बेटी(बीईटीआई) का फुल फॉर्म होता है बी- बेनेफिट, ई- एजुकेशन, टी- ट्रेनिंग और आई- इनकम। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत 2500 रुपये दिए जाने का ऐलान किया था।

इस योजना को लेकर तेजस्वी ने साफ किया कि यह कोई लोन नहीं होगा। यह भी कहा कि अगर सरकार बनती है तो उसके 20 दिनों के भीतर ही अधिनियम और कानून बनाएंगे। इसके अलावा हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही तेजस्वी यादव ने ‘सीएम दीदी’ (कम्युनिटी मोबिलाइजर) जीविका दीदियों को स्थाई सरकारी नौकरी देने और ₹30,000 प्रतिमाह वेतन देने का बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने सरकार पर जीविका दीदियों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

और उनकी घोषणाएं हर कीमत पर पूरी की जाएंगी। वहीं, महागठबंधन में विवाद को तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि एकजुटता दर्शाने के लिए कल (गुरुवार) गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदियों को स्थाई किया जाएगा।

साथ ही उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए की जाएगी। तेजस्वी यादव ने यह भी ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदियों के कर्ज पर लगने वाला ब्याज माफ किया जाएगा और उन्हें दो साल तक ब्याज मुक्त ऋण के साथ हर महीने 2 हजार रुपए का अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो जीविका सीसी दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली घोषणा नहीं है। यह वर्षों से जीविका दीदियों की मांग रही है।

बिना जीविका दीदीयों के कोई काम पूरा नहीं हो सकता। लेकिन, उन्हें अब तक उनका हक नहीं मिला। तेजस्वी ने संविदा कर्मचारियों की स्थिति पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने सारे काम संविदा कर्मचारियों से करवाती है, लेकिन उनके साथ अन्याय और शोषण होता रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कई संविदा कर्मचारियों को बिना कारण सेवा से हटाया गया।

अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन राज्य में सरकार बनाता है, तो इन ‘जीविका दीदियों’ को प्रति माह 30,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस’ (‘इंडिया’) गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है तो जिन ‘जीविका दीदियों’ ने ऋण लिया है।

उनके ब्याज को माफ कर दिया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा विश्व बैंक की सहायता से संचालित ‘बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना’ (बीआरएलपी) को स्थानीय स्तर पर ‘जीविका’ के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करना है। इस परियोजना से जुड़ी महिलाओं को ‘जीविका दीदी’ कहा जाता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों के साथ लगातार शोषण और अन्याय हुआ है, लेकिन महागठबंधन की सरकार आने पर उन्हें सम्मानजनक वेतन, स्थायित्व और सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी। राजद नेता ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और महागठबंधन राज्य को नयी दिशा देने के लिए तैयार है।

तेजस्वी ने कहा कि इन महिलाओं का वर्षों से ‘‘शोषण और अन्याय’’ हुआ है, लेकिन अब न्याय का समय आ गया है। उन्होंने घोषणा की कि ‘जीविका दीदियों’ को 30,000 रुपये मासिक वेतन और 2,000 रुपये का अतिरिक्त मासिक भत्ता दिया जाएगा, ताकि उन्हें उनके परिश्रम का उचित मानदेय मिल सके। राजद नेता ने कहा कि अब तक जिन जीविका समूहों ने ऋण लिया है।

उनके ब्याज को माफ किया जाएगा और आने वाले दो वर्षों तक उन्हें ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, ‘जीविका दीदियों’ को पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर देने की भी योजना है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘इस सरकार में ‘जीविका दीदियों’ का जितना शोषण हुआ है, उतना शायद ही कभी हुआ होगा।

बिना ‘जीविका दीदियों’ के कोई काम संपन्न नहीं हो पाता, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं मिलता। हमारी सरकार आने पर हम सभी ‘जीविका दीदियों’ को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘‘माई-बहन योजना’’ के तहत महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये, सालाना 30,000 रुपये और पांच साल में 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा, उन्होंने ‘‘मां योजना’’ और ‘‘बेटी योजना’’ लाने की भी घोषणा की। तेजस्वी यादव ने बताया कि ‘‘बेटी योजना’’ के तहत बेटियों को जन्म से लेकर आय अर्जन तक सहायता दी जाएगी, जबकि ‘‘मां योजना’’ के तहत जिन महिलाओं के पास मकान नहीं है, उनके लिए मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था की जाएगी।

राजद नेता ने संविदा कर्मियों के मुद्दे पर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उन्हें बिना कारण सेवा से हटाया जाता है और उनके वेतन से 18 प्रतिशत जीएसटी (माल एवं सेवा कर) काटा जाता है। हमारी सरकार आने पर संविदा कर्मियों को एक झटके में स्थायी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा।’’

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘हमारे घोषणापत्र की नकल तो की गई है लेकिन उसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने महिलाओं को 10,000 रुपये तो दिए लेकिन वह भी उधार के रूप में जिसे चुनाव के बाद वापस लिया जाएगा।’’

उन्होंने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उन परिवारों के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी और यह वादा सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर लागू किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान होकर बदलाव का मन बना चुकी है और राज्य को नयी दिशा देने के लिए तैयार है। 

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवबिहारपटनाचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट