चुनाव 2025ः पिछले 10 महीने में 7वीं बार बिहार दौरे पर पीएम मोदी, आखिर क्या है वजह, 7217 करोड़ रुपए की सौगात

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2025 15:11 IST2025-07-18T15:10:46+5:302025-07-18T15:11:59+5:30

bihar polls Elections 2025: पीएम मोदी ने मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी बिहार को दी। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा है।

bihar polls Elections 2025 PM narendra Modi tour for 7th time in last 10 months what reason, gift Rs 7217 crore | चुनाव 2025ः पिछले 10 महीने में 7वीं बार बिहार दौरे पर पीएम मोदी, आखिर क्या है वजह, 7217 करोड़ रुपए की सौगात

photo-lokmat

Highlightsसीवान, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और बिक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं।पटना में रोड शो भी किया है। पीएम दो दिवसीय दौरे पर भी बिहार आ चुके हैं।आशीर्वाद मांगतानी कि संपूर्ण बिहार वासियों के जीवन में सुख और शुभ होखे।

मोतिहारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एकबार फिर बिहार दौरे पर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) आए और इस दौरान उन्होंने बिहार के लिए  7217 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इसमें रेल से जुडी 5398 करोड़, आईटी पार्क की 63 करोड़, सड़क की 1173 करोड़, ग्रामीण विकास की 562 करोड़ और मत्स्य पालन से जुडी 21 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत हुई। मोतिहारी में पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने पूर्वी चंपारण के अरेराज में स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ को मंच से प्रणाम किया और बिहार की खुशियों के लिए प्रार्थना की। भोजपुरी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सावन के इस पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। आज उनका से आशीर्वाद मांगतानी कि संपूर्ण बिहार वासियों के जीवन में सुख और शुभ होखे।

अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष खासकर राजद पर जमकर निशाना साधा। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने युवाओं को नौकरी देने के बहाने उनकी जमीनों को अपने नाम लिखवाया था। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने लालू-राबड़ी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी और जिनको मिलती थी, उनके परिवार वालों से जमीनें लिखवा लेते थे, लेकिन आज जब बिहार में एनडीए की सरकार है तो युवाओं को उनके मेहनत के दम पर नौकरी मिल जाती थी।

बता दें कि पीएम मोदी ने यह बात कहकर लालू परिवार को दोहरा झटका दिया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही लालू यादव तगड़ा झटका दिया है। सर्वोच्च अदालत ने लैंड फॉर जॉब से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यह मामला अभी निचली अदालत में चल रहा है, इसलिए वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने इस मामले को जल्द निपटाने का भी आदेश दिया है। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने लालू प्रसाद को निचली अदालत में सुनवाई में पेश होने से छूट प्रदान की है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुर्ब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है। दुनिया में पूर्वी देश विकास के दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं।

उसी तरह से भारत के पूर्वी राज्यों को विकास में आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है, विकसित बिहार, हर युवा को रोजगार। बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसलिए पिछले वर्षों में तेजी से काम हुए हैं। हाल में सरकार में बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्ति हुई है।

केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर बिहार सरकार का साथ दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। राजद और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले को ₹15000 केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा। 1 अगस्त से ही यह योजना लागू होने जा रही है। इस पर केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है। नए नौजवानों को नया रोजगार, इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के नौजवानों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया और पटना में भी औद्योगिक विकास के अवसर बन रहे हैं। पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद की सरकार थी, तब यूपीए के 10 साल के शासन में बिहार को मात्र दो लाख करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय नीतीश कुमार की सरकार से बदला लिया जा रहा था।

पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीब का पैसा गरीबों तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे उनमें यही सोच थी कैसे गरीबों का पैसा लूट जाए, लेकिन बिहार में असंभव से संभव बनाने की शक्ति है। आपने इस धरती को राजद और कांग्रेस मुक्त किया। असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में गरीबों के लिए पक्का घर बनवाना किसी सपने जैसा था। पीएम मोदी ने कहा कि उनके राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे। डर बना रहता था कि कहीं मकान मालिक को ही उठा न लिया जाए। ऐसे राजद वाले कभी आपको पक्का घर नहीं दे सकते। लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

एनडीए सरकार के काम से बिहार आज आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं की भूमिका को भी विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि बिहार की माताएं और बहनें एनडीए द्वारा उठाए गए हर एक कदम के महत्व को अच्छी तरह समझती हैं। विकास की इस यात्रा में सबसे बड़ी ताकत बिहार की महिलाएं ही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। याद करिए महिलाओं के पास अगर ₹10 होते थे तो छिपा कर रखना पड़ता था।

ना तो बैंकों में खाता था, ना तो बैंकों में घुसने दिया जाता था। गरीबों का स्वाभिमान क्या होता है, यह मोदी जानता है। मोदी ने बैंकों से कहा गरीब के लिए दरवाजे कैसे नहीं खोलेंगे, हमने अभियान चला कर जनधन खाते खुलवाए। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और इस दौर में पूरब के देशों की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब वैश्विक ताकत केवल पश्चिमी देशों तक सीमित थी, लेकिन अब पूरब के देशों ने भी विकास की नई रफ्तार पकड़ ली है। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे दुनिया में पूर्वी देश आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही भारत भी विकास की इस दौड़ में मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

उन्होंने इस दौरान बिहार की भूमिका को भी अहम बताया और कहा कि यह राज्य परिश्रम की धरती है और यहां की जनता ने अपने मेहनत के दम पर कई मिथक तोड़े हैं। यह चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन के समय इस धरती ने गांधीजी को नई दिशा दिखाई।

इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी। आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। सभी बिहार वासियों को इसके लिए बधाई। बता दें कि पीएम मोदी पिछले 10 महीने में सातवीं बार बिहार दौरे पर आए। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होना है।

मोतिहारी की सभा से पीएम ने चंपारण और आसपास की 24 विधानसभा सीटों को भी साधा है। पीएम मोदी शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत भाजपा नेताओं ने किया। दरभंगा से हेलीकॉप्टर के जरिए पीएम मोतिहारी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ पीएम मोदी ओपन गाड़ी में सवार होकर जनता के बीच से मंच तक पहुंचे।

पीएम पर पुष्पवर्षा की गई। जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी इससे पहले पिछले महीने 20 जून को बिहार का दौरा किया था। सीवान में पीएम मोदी ने रैली की थी। सीवान की धरती से पिछले महीने बिहार को पीएम ने 5376 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी थी। एक वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

इसबार पीएम मोदी ने मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी बिहार को दी। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी इस वर्ष सीवान, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और बिक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं। पटना में उन्होंने रोड शो भी किया है। पीएम दो दिवसीय दौरे पर भी बिहार आ चुके हैं।

Web Title: bihar polls Elections 2025 PM narendra Modi tour for 7th time in last 10 months what reason, gift Rs 7217 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे