बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी यादव पस्त?, भाजपा ने जारी किया पोस्टर

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2025 17:59 IST2025-07-19T17:58:15+5:302025-07-19T17:59:06+5:30

बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 रुपये पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और 35 फीसदी महिला आरक्षण जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन उपलब्धियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

bihar polls chunav People Bihar happy credit thief Tejaswi Yadav defeated BJP releases poster | बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी यादव पस्त?, भाजपा ने जारी किया पोस्टर

photo-lokmat

Highlightsभाजपा के इस पोस्टर वार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला मोतिहारी में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए गाना गा रही है।गाने के बोल हैं, ‘मोतिहारी की चाय फीकी है, वह मोदी जी… चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता और विपक्ष के बीच पोस्टर वार से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी जंग तेज हो गई है। इसी कडी में भाजपा ने तेजस्वी यादव को 'क्रेडिट चोर' बताते हुए पोस्टर जारी किया तो तेजस्वी ने गाने के जरिए पलटवार किया। भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्टर जारी कर लिखा कि बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी पस्त। पोस्टर में दावा किया गया है कि बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 रुपये पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और 35 फीसदी महिला आरक्षण जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन उपलब्धियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के इस पोस्टर वार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला मोतिहारी में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए गाना गा रही है। गाने के बोल हैं, ‘मोतिहारी की चाय फीकी है, वह मोदी जी… चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी। तेजस्वी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से बिहार तंग आ चुका है, बिहारियों ने आपके लिए यह गाना समर्पित किया है।’

अपराध और पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराध के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि भाजपा ने बिहार को बनाया तालिबान!

गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली, रोहतास में व्यवसायी की हत्या, मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, डीके टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क! इसके साथ ही तेजस्वी ने शनिवार को एक गाना लॉन्च किया, जिसमें भाजपा के कई वादों को उठाया गया है।

इस गाने को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है। इस गाने में जहां बंद पड़ी चीनी मिल के फिर से शुरू करने के वादे नहीं निभाने का जिक्र किया गया, वहीं यह भी कहा गया कि बिना चुनाव के पीएम मोदी नहीं आते हैं। इसके अलावा बिहार में पुल टूटने और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर भी निशाना साधा गया है।

राजद प्रमुख लालू यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?” बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया था।

इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। उन्होंने इसके अलावा सरकार की कई योजनाएं गिनाईं थीं। राजद के नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को खाली पोटली बताया था। इस बीच भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी को जाकर देखना चाहिए कि उनके पिताजी के कारण जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थी।

उन फैक्ट्री में डबल इंजन की सरकार में फिर से धुआं उठना शुरू हो गया है। जिस बिहार का खून पीकर के लालू प्रसाद जी ने उसे एनीमिक बना दिया था, उस बिहार को फिर से मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने विकास के पद पर दौड़ना शुरू कर दिया है।

Web Title: bihar polls chunav People Bihar happy credit thief Tejaswi Yadav defeated BJP releases poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे