जनता की राय पर देंगे टिकट?, मतदाता ने कहा-प्रत्याशी सही नहीं, तो आप होंगे बेटिकट, प्रशांत किशोर बोले-तीन स्तरों पर समिति गठित

By एस पी सिन्हा | Updated: February 13, 2025 16:14 IST2025-02-13T16:12:41+5:302025-02-13T16:14:14+5:30

यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

bihar polls 2025 live Prashant Kishore said you give ticket public opinion voter said candidate not right then you ticketed Committee formed 3 levels | जनता की राय पर देंगे टिकट?, मतदाता ने कहा-प्रत्याशी सही नहीं, तो आप होंगे बेटिकट, प्रशांत किशोर बोले-तीन स्तरों पर समिति गठित

file photo

Highlightsमूल्यांकन पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे। तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

पटनाः बिहारविधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी रणनीति के बारे में संक्षेप में जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह द्वारा। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

पीके ने कहा कि बिहारविधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा, जिसका मूल्यांकन पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में पीएम मोदी और अमित शाह, राजद में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव और जदयू में नीतीश कुमार प्रत्याशियों को चुनने का काम करते हैं, हमारी पार्टी में वो काम कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह यह काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक अनूठी पहल होगी, क्योंकि भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यही बात जन सुराज पार्टी को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है। अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे। जन सुराज पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे।

Web Title: bihar polls 2025 live Prashant Kishore said you give ticket public opinion voter said candidate not right then you ticketed Committee formed 3 levels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे