Bihar Politics News: एमएलए गोपाल मंडल ने कहा- लालू प्रसाद यादव सठिया गए हैं, राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, जदयू ने बयान को गंभीरता से लिया, कहा-बयानबाजी से बचिए

By एस पी सिन्हा | Published: September 5, 2023 04:41 PM2023-09-05T16:41:28+5:302023-09-05T16:43:02+5:30

Bihar Politics News: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि गोपाल मंडल के बयान को पार्टी ने संज्ञान में लिया है।

Bihar Politics News MLA Gopal Mandal said Lalu Prasad Yadav gone to SathIya Rahul Gandhi will not become PM, JDU took statement seriously said avoid rhetoric | Bihar Politics News: एमएलए गोपाल मंडल ने कहा- लालू प्रसाद यादव सठिया गए हैं, राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, जदयू ने बयान को गंभीरता से लिया, कहा-बयानबाजी से बचिए

file photo

Highlightsबयान देने से बचें और उचित प्लेटफॉर्म पर ही अपनी बातें रखें। जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान को पार्टी देख रही है।लालू प्रसाद यादव सठिया गए हैं।

Bihar Politics News: बिहार में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के द्वारा बीते दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर दिए गये विवादित बयान के बाद पार्टी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि गोपाल मंडल के बयान को पार्टी ने संज्ञान में लिया है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर गोपाल मंडल द्वारा दिए गये बयान का पार्टी ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही पार्टी के सभी विधायकों को चेतावनी दी गई है कि वे ऐसे बयान देने से बचें और उचित प्लेटफॉर्म पर ही अपनी बातें रखें। फिलहाल जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान को पार्टी देख रही है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी और लालू की मटन पार्टी के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने राजद प्रमुख पर निशाना साधा था और कहा था कि लालू प्रसाद यादव सठिया गए हैं। गोपाल मंडल ने ये भी कह दिया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। रविवार को नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।

लालू यादव हमारे पुराने नेता है। पिछड़ों के मसीहा हैं। हम लोगों ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा है लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है, किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। थोड़ा उनका दिमाग सठिया गया है। गोपाल मंडल यहीं नहीं रूके और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अयोग्य हैं। उनके कुल खानदान से प्रधानमंत्री बनते आए हैं।

लेकिन लालू यादव के कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। गोपाल मंडल ने इशारों-इशारों में लालू यादव को राजनीति से दूर किए जाने की सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में आदमी का दिमाग लचर-पचर (अस्थिर) हो जाता है। आप देखिए न, अटल जी को गुम (राजनीति से दूर) कर दिया गया था।

Web Title: Bihar Politics News MLA Gopal Mandal said Lalu Prasad Yadav gone to SathIya Rahul Gandhi will not become PM, JDU took statement seriously said avoid rhetoric

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे