Bihar Politics News: नीतीश, खड़गे, लालू यादव और शरद पवार के बीच अहम बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत, ममता बनर्जी और केजरीवाल प्रस्ताव से नाखुश हैं बिहार के सीएम!

By एस पी सिन्हा | Published: January 3, 2024 04:38 PM2024-01-03T16:38:31+5:302024-01-03T16:39:54+5:30

Bihar Politics News: बीते 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित होने के बाद जदयू के खेमे में नाराजगी थी।

Bihar Politics News important meeting with Nitish Kumar, Mallikarjun Kharge, Lalu Yadav and Sharad Pawar, talks on seat sharing, Bihar CM unhappy with Mamata Banerjee and Kejriwal's proposal | Bihar Politics News: नीतीश, खड़गे, लालू यादव और शरद पवार के बीच अहम बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत, ममता बनर्जी और केजरीवाल प्रस्ताव से नाखुश हैं बिहार के सीएम!

file photo

Highlightsबैठक में नेताओं सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होने के चर्चा है।बातचीत का आधिकारिक ब्योरा अभी तक बाहर नहीं आया है। नीतीश कुमार ममता बनर्जी और केजरीवाल के प्रस्ताव से नाखुश हैं, इसलिए बैठक से निकल गए।

Bihar Politics News: बिहार में जारी सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और शरद पवार भी मौजूद थे। इस बैठक में नेताओं सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होने के चर्चा है।

लेकिन बातचीत का आधिकारिक ब्योरा अभी तक बाहर नहीं आया है। दरअसल, बीते 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित होने के बाद जदयू के खेमे में नाराजगी थी। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज थी कि नीतीश कुमार ममता बनर्जी और केजरीवाल के प्रस्ताव से नाखुश हैं, इसलिए बैठक से निकल गए।

हालांकि बाद में लालू प्रसाद यादव और जदयू के तत्कालीन अध्यक्ष ललन सिंह ने सामने से आकर सफाई दी थी कि नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं। कहा जा रहा है पिछली बैठक में तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने दिसंबर के अंत तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की बात की थी। यह भी खबर थी कि जनवरी 8 से 10 संयुक्त जनसभाओं की योजना बनाई जाएगी।

वहीं, अब जब ललन सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की कमान खुद संभाल ली है। ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर नीतीश और लालू-तेजस्वी के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है। रिश्तों में दूरियां तब दिखी जब नए साल के मौके पर न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई देने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे और ना ही तेजस्वी यादव या उनके घर का कोई सदस्य नए साल की शुभकामना देने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि तेजस्वी बीमार हो गए हैं।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर लालू-तेजस्वी और नीतीश के बीच तकरार बढ़ गई है और नीतीश अब लालू के बिना ही सीधे कांग्रेस से डील कर रहे हैं? चर्चा है कि नाराज नीतीश को मनाने के लिए बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने पहल की है और नीतीश कुमार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात हुई।

जिसके बाद नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के लोगों से बात करने को तैयार हुए हैं और आज वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत किया है। इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई है। इस बैठक में लालू यादव भी मौजूद थे।

English summary :
Bihar Politics News important meeting with Nitish Kumar, Mallikarjun Kharge, Lalu Yadav and Sharad Pawar, talks on seat sharing, Bihar CM unhappy with Mamata Banerjee and Kejriwal's proposal


Web Title: Bihar Politics News important meeting with Nitish Kumar, Mallikarjun Kharge, Lalu Yadav and Sharad Pawar, talks on seat sharing, Bihar CM unhappy with Mamata Banerjee and Kejriwal's proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे