Bihar Police Vacancy 2025: चुनावी साल में नौकरी बहार?, 19838 पदों पर सिपाही भर्ती, 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 18 अप्रैल, जानिए डिटेल

By एस पी सिन्हा | Updated: March 11, 2025 17:18 IST2025-03-11T17:10:21+5:302025-03-11T17:18:20+5:30

Bihar Police Vacancy 2025: कुल 19 हजार 838 पदों में गैर आरक्षित के लिए 7935 पद हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 2777 पद आरक्षित हैं।

Bihar Police Vacancy 2025 CSBC Constable Job recruitment 19838 posts online application done from 18 March Last date application is 18 April 2025 | Bihar Police Vacancy 2025: चुनावी साल में नौकरी बहार?, 19838 पदों पर सिपाही भर्ती, 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 18 अप्रैल, जानिए डिटेल

file photo

HighlightsBihar Police Vacancy 2025: कट-ऑफ-तिथियों का भलीभांति अध्ययन करें।Bihar Police Vacancy 2025: बीसीडब्ल्यू के 595 पद हैं।Bihar Police Vacancy 2025: बीसी (53 ट्रांसजेंडर सहित) 2381 में 815 महिला के हैं।

Bihar Police Vacancy 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला। इसी क्रम में बिहार पुलिस में सिपाही के लिए फिर से बहाली होने जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की। उन्होंने बताया कि 19,838 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।जितेन्द्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से विज्ञापन निकाल दिया गया है और 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर चयनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 19 हजार 838 पदों में गैर आरक्षित के लिए 7935 पद हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 2777 पद आरक्षित हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस के 1983 पदों में 694 महिला के लिए, एससी के 3174 पदों में 1111 महिलाओं के लिए, एसटी के 199 पदों में 70 महिला के, इबीसी के 3571 पदों में 1250 पद महिला के, बीसी (53 ट्रांसजेंडर सहित) 2381 में 815 महिला के हैं। वहीं बीसीडब्ल्यू के 595 पद हैं।

जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इससे संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भलीभांति अध्ययन करें।

उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन की प्रतीक्षा न करें। यह भर्ती राज्य पुलिस बल में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी और पुलिस सेवा में करियर बनाने की इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है। 

Web Title: Bihar Police Vacancy 2025 CSBC Constable Job recruitment 19838 posts online application done from 18 March Last date application is 18 April 2025

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे