बिहार: बीटीएससी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लिया हिरासत में, वादे पूरे ना होने पर सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
By अंजली चौहान | Updated: February 23, 2023 15:50 IST2023-02-23T15:31:46+5:302023-02-23T15:50:35+5:30
जानकारी के अनुसार, सभी उम्मीदवार नौकरी का वादा पूरा नहीं के कारण सरकार के विरोध में धरना दे रहे थे। बीटीएससी उम्मीदवारों ने वीरचंद पटेल पथ पर स्थित जेदयू और राजद के दफ्तरों को घेरने की कोशिश की।

(photo credit: ANI twitter)
पटना:बिहार में राजधानी पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अभ्यर्थियों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज किया और जबरन उम्मीदवारों को पकड़कर ले जा रहे हैं।
पटना में हो रहे प्रदर्शन का न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे जबरन उम्मीदवारों को घटनास्थल से हिरासत में लेकर जा रही है। इस दौरान उम्मीदवार पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी उम्मीदवार नौकरी का वादा पूरा नहीं के कारण सरकार के विरोध में धरना दे रहे थे। बीटीएससी उम्मीदवारों ने वीरचंद पटेल पथ पर स्थित जेदयू और राजद के दफ्तरों को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया।
#WATCH | Bihar police detained Bihar Technical Service Commission aspirants who were protesting against the state government, in Patna pic.twitter.com/2snLEg8y0k
— ANI (@ANI) February 23, 2023
रिजल्ट की मांग को लेकर भी कर रहे प्रदर्शन
गौरतलब है कि उम्मीदवारों का कहना है कि ये साल 2019 की वैकेंसी है। परीक्षा के चार साल बाद भी रिजल्ट का कुछ पता नहीं है। उम्मीदवार मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं कि परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवार लगातार सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और मामले का संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं।