बिहार: यूरेनियम के साथ 15 तस्करों को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर दबोचा, हो रही है पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Published: July 22, 2022 07:00 PM2022-07-22T19:00:07+5:302022-07-22T19:08:29+5:30

बिहार पुलिस ने यूरेनियम तस्करों के पकड़ेे जाने के बाद जानकारी दी है कि सभी 15 तस्कर यूरेनियम के साथ बिहार के अररिया जिले के जोगबनी बॉर्डर से भारत में घुसने की तैयारी कर रहे थे।

Bihar: Police caught 15 smugglers with uranium on Indo-Nepal border, being questioned | बिहार: यूरेनियम के साथ 15 तस्करों को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर दबोचा, हो रही है पूछताछ

बिहार: यूरेनियम के साथ 15 तस्करों को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर दबोचा, हो रही है पूछताछ

Highlightsतस्कर यूरेनियम लेकर अररिया जिला स्थित जोगबनी बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थेनेपाल के विराटनगर से गिरफ्तार किये गये 15 तस्कर यूरेनियम के साथ भारत में आना चाहते थे तस्करों से जब्त की गई 2 किलो यूरेनियम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बताई जा रही है

पटना:बिहार पुलिस ने भारत- नेपाल सीमा पर परमाणु बम में इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम के साथ 15 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूरेनियम के अलावा अन्य संदिग्ध सामान भी जब्त किया है। इस गिरफ्तारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और एसएसबी के जवान सक्रिय हो गए हैं। जब्त यूरेनियम की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरेनियम तस्कर अररिया जिले के जोगबनी बॉर्डर से भारत में घुसने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही अलग-अलग होटलों से 2 किलो यूरेनियम के साथ कुल 15 लोगों को नेपाल के विराटनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस खेप को भारत में पहुंचाने के लिए पकड़े गए युवाओं को बड़ी रकम दी गई थी। इतनी भारी मात्रा में यूरेनियम मिलने से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

आरोपी तस्कर इस खेप को कहां डिलिवर करने वाले थे? इस बात की जानकारी के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार उनसे पूछताछ कर रही हैं। जब्त यूरेनियम को जांच के लिए लैब में भेजा गया है साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इन तस्करों का सिंडिकेट किसके लिए काम कर रहा था और इस खेप को कहां से लेकर आ रहे थे?

सूत्रों के अनुसार अगर यह यूरेनियम गलत हाथों में लग जाता तो इसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक 1 किलो यूरेनियम 24 मेगावाट की ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर 64 किलो यूरेनियम का परमाणु बम गिराया था। ऐसे में 2 किलो यूरेनियम भी भारी तबाही ला सकता है।

Web Title: Bihar: Police caught 15 smugglers with uranium on Indo-Nepal border, being questioned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे