सुशांत सिंह राजपूत मामलाः हाजीपुर कोर्ट में मामला दर्ज, सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर सहित कई हस्तियों के खिलाफ मुकदमा

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2020 04:51 PM2020-07-01T16:51:02+5:302020-07-01T16:51:02+5:30

बिहार के हाजीपुर के कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली (निर्माता), निर्देशक आदित्य चोपड़ा एवं एकता कपूर समेत सात पर परिवाद दायर किया गया है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी डॉ.अजीत कुमार ने सीजेएम कोर्ट में यह मुकदमा दायर किया है.

Bihar patna Sushant Singh Rajput case registered Hajipur court against many celebrities including Salman Khan, Karan Johar, Ekta Kapoor | सुशांत सिंह राजपूत मामलाः हाजीपुर कोर्ट में मामला दर्ज, सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर सहित कई हस्तियों के खिलाफ मुकदमा

आदित्य व करण ने सुशांत अभिनीत फिल्म पानी को रिलीज नहीं करने के लिए साजिश की. (file photo)

Highlightsसंजय लीला भंसाली, दिनेश विजयदान, टी सीरीज के भूषण कुमार और बालाजी प्रोडक्शन की एकता कपूर को आरोपित किया गया है. मुजफ्फरपुर में भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. अभिनेता सलमान खान, निर्माता संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन को नामजद किया है.

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बिहार के पटना व मुजफ्फरपुर में सलमान खान व करण जौहर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.

इसके बाद अब बिहार के हाजीपुर के कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली (निर्माता), निर्देशक आदित्य चोपड़ा एवं एकता कपूर समेत सात पर परिवाद दायर किया गया है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी डॉ.अजीत कुमार ने सीजेएम कोर्ट में यह मुकदमा दायर किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें फिल्म अभिनेता व निर्माता-निर्देशक करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजयदान, टी सीरीज के भूषण कुमार और बालाजी प्रोडक्शन की एकता कपूर को आरोपित किया गया है.

धोखाधड़ी, प्रतिष्ठा हनन करने, धमकी देने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए गए हैं

उनके खिलाफ धोखाधड़ी, प्रतिष्ठा हनन करने, धमकी देने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है.

परिवाद में उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन को नामजद किया है. कोर्ट ने इसपर सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि तय की है.

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इन हस्तियों ने साजिश कर सुशांत का बायकाट किया

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इन हस्तियों ने साजिश कर सुशांत का बायकाट किया. उसपर तरह-तरह से दबाव बनाये गये। साजिश कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. सात फिल्मों से सुशांत को बाहर कर दिया गया. आदित्य व करण ने सुशांत अभिनीत फिल्म पानी को रिलीज नहीं करने के लिए साजिश की.

कई महीनों तक टॉर्चर कर सुशांत को आत्महत्या के लिए विवश किया गया. सुशांत बिहार से थे. उन्होंने कई हिट फिल्में की. इस कारण उनके साथ साजिश की गई. अधिवक्ता ने अभिनेत्री कंगना रनौत, सुशांत के पिता केके सिंह समेत पांच को गवाह बनाया है. 

यहां यह भी बता दें कि इसके पहले 19 जून को सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के सीजेएम कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई अन्‍य पर मुकदमा दर्ज किया. इसमें आरोप लगाया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को षडयंत्र के तहत कई फिल्मों से बाहर निकलवाया गया. मुकदमे में मांग की गई है कि बिहार में करण जौहर व सलमान खान की फिल्मों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए. 

Web Title: Bihar patna Sushant Singh Rajput case registered Hajipur court against many celebrities including Salman Khan, Karan Johar, Ekta Kapoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे