पटना हाईकोर्टः जज साहब ने वकील से पूछा, "पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता, परिभाषा जानते हैं?'' 

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2020 06:40 PM2020-10-01T18:40:22+5:302020-10-01T18:40:22+5:30

आप परिवार की परिभाषा बताइए? जज साहब के इस सवाल के बाद कोर्ट रूम में सारे लोग इधर उधर देखने लगे. वकील साहब भी चकरा गये. अपहरण के इस मुकदमें में आरोपित की जमानत मांग रहे वकील साहब उसवक्त पेशोपेश में पड़ गए, 

Bihar Patna High Court Judge Sahab asked lawyer "First tell me what would be love, you know the definition?" | पटना हाईकोर्टः जज साहब ने वकील से पूछा, "पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता, परिभाषा जानते हैं?'' 

जज साहब ने सवाल किया तो इस सवाल पर वकील साहब चकरा गए. कुछ क्षणों तक उन्होंने चुप्पी साध ली.

Highlights "वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?''बिहार के गया की एक लड़की को भगा कर ले जाने के बाद उससे शादी करने के मामले में सुनवाई चल रही थी. वकील साहब ने दलील दी कि लड़की के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है, यह मामला राजी-खुशी से शादी का है.

पटनाः पटना हाईकोर्ट में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब जज साहब ने एक वकील साहब से यह पूछा "वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?''

फिर आप परिवार की परिभाषा बताइए? जज साहब के इस सवाल के बाद कोर्ट रूम में सारे लोग इधर उधर देखने लगे. वकील साहब भी चकरा गये. अपहरण के इस मुकदमें में आरोपित की जमानत मांग रहे वकील साहब उसवक्त पेशोपेश में पड़ गए, 

दरअसल, बिहार के गया की एक लड़की को भगा कर ले जाने के बाद उससे शादी करने के मामले में सुनवाई चल रही थी. वकील साहब ने दलील दी कि लड़की के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है, यह मामला राजी-खुशी से शादी का है.

वकील साहब ने कोर्ट को यह भी बताया कि लडकी ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अंतर्गत अदालत में गवाही भी दी है, जिसमें उसने आरोपित लड़के से प्‍यार व शादी करने की बात बताई है. लेकिन जब जज साहब ने सवाल किया तो इस सवाल पर वकील साहब चकरा गए. कुछ क्षणों तक उन्होंने चुप्पी साध ली.

जज साहब ने फिर अपना सवाल दोहराया. इसपर वकील साहब ने कहा, "हुजूर मैंने कभी भी किसी लडकी से प्यार नहीं किया है, इसलिए प्यार की परिभाषा  नहीं पता है.'' अब मुकदमे में कोर्ट के प्‍यार को लेकर सवाल और वकील साहब के उत्‍तर की खूब चर्चा हो रही है. वैसे, बताते चलें कि कोर्ट ने प्यार की परिभाषा सुने बिना ही आरोपित को जमानत दे दी.

Web Title: Bihar Patna High Court Judge Sahab asked lawyer "First tell me what would be love, you know the definition?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे