लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोहराम, आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई झुलसे, राहत कार्य तेज, अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 25, 2020 19:40 IST

उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है।

Open in App
ठळक मुद्देगोपालगंज में आसमान से हुई मौत की हुई बारिश में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, जबकि सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

पटनाः बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं। सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिया है। 

इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है।

बिहार में आज वज्रपात ने कहर बरपाया है। कहा जाये तो प्रदेश में आसमान से मौत बरसी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले में कही पर कई एक ही परिवार के लोग तो कही पर मासूम बच्चे पर कहर बरपा है।

सबसे अधिक गोपालगंज में लोगों पर क़हर बरपा है

सबसे अधिक गोपालगंज में लोगों पर क़हर बरपा है। यहाँ वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि सीवान में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मधुबनी में दंपति समेत 8 लोगों की मौत हुई है.

मरने वालों में तीन एक ही परिवार के रहने वाले थे। बाकी मरने वाले मरने वालों में सभी खेत में काम करने वाले किसान थे जो जल्द से जल्द धान की रोपनी करना चाहते थे। उसी तरह भागलपुर में 6, बांका में 5, मोतिहारी में 5 लोगों की मौत हो गई है। नरकटियागंज में 2 लोगों की मौत हुई है। किशनगंज में सगे भाइयों में वज्रपात गिर गया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है।

सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 5, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है

सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 5, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है। नवादा में वज्रपात से 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, कैमूर, किशनगंज, जहानाबाद, पूर्णियाँ, सुपौल, बक्सर, जमुई, पश्चिम चंपारन में दो-दो. समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा में एक-एक की मौत हुई है। वहीं, ख़गड़िया में तीन लोग आसमानी बिजली से काल कलवित हो गये।

गोपालगंज जिले में बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों मृत्यु हो गई जबकि 15 अन्य व्यक्ति झुलस गए। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि मृतकों और झुलसे लोगों में अधिकांश किसान हैं जो धान की रोपनी के लिए अपने खेतों में जाने के लिए निकले थे।

मृतकों में चार महिला और 11 किसान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरभंगा जिले में अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं झुलस गयी हैं।

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने बताया कि बिरौल थाना अंतर्गत उचठी गांव में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर चित्रलेखा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गयीं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हनुमान नगर प्रखंड के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनुआरा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर 13 वर्षीय मिथुन कुमार पासवान एवं 14 वर्षीय रामप्रवेश पासवान की मौत हो गई है।

पुष्पेश ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आकर बहादुरपुर अंचल के सोनकी थाना अंतर्गत बिरनिया गांव में 15 वर्षीय अमृता कुमारी एवं बहेरी थाना अंतर्गत सुसारी गांव में 50 वर्षीय रशीद सदा की मौत हो गई है। बिहार के सिवान जिले में एक महिला सहित चार लोगों, मधुबनी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में दो—दो व्यक्ति तथा खगडिया जिले में एक महिला की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई तथा तीन बच्चे झुलस गए ।

 

 

 

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारमौसममौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट