बिहार में Parle-G बिस्किट कई दुकानों से गायब, अफवाह के बाद पैदा हुए ऐसे हालात, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2021 16:17 IST2021-10-01T16:15:51+5:302021-10-01T16:17:40+5:30

बिहार के सीतामढ़ी सहित कुछ जिलों में पार्ले-जी बिस्किट को लेकर अफवाह फैल गई। इसके बाद इसे खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Bihar Parle-G biscuits rumor many shop goes out of stock know full detail | बिहार में Parle-G बिस्किट कई दुकानों से गायब, अफवाह के बाद पैदा हुए ऐसे हालात, जानें पूरा मामला

बिहार में Parle-G बिस्किट खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के सीतामढी जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. इसमें फैली एक अफवाह के चलते देखते ही देखते पार्ले-जी बिस्किट आउट आफ मार्केट हो गया. दरअसल, किसी ने यह अफवाह फैलाया गया कि पार्ले-जी बिस्किट न खाने वाले बेटों के साथ अनहोनी हो रही है. इसके बाद दुकानों पर पार्ले-जी बिस्किट खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. 

इसके चलते सभी जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दरअसल, पिछले दिनों बिहार की माताएं बेटों की लंबी उम्र, सुखमय जीवन व आरोग्य बने रहने के लिए जितिया व्रत रखी हुई थीं. 

जितिया पर्व के दौरान ही बेटों की दीर्घायु रखने के लिए यह अफवाह फैल गया कि पारण के दिन जो महिलायें पार्ले-जी बिस्किट नही खायेंगी, उनके बेटों के साथ अनहोनी की घटना हो सकती है. लोग एक-दूसरे को बताने लगे कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सब को पार्ले-जी खाना है, अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है. 

दुकानों से पार्ले-जी बिस्किट गायब

इस अफवाह के कारण इन जिलों में दुकानों से पार्ले-जी बिस्किट गायब हो गया. लोग आनन-फानन में बिस्किट की कालाबाजारी करने लगे. यह अफवाह आग की तरह फैला. इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अफरा-तफरी दिखी. 

हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि यह अफवाह कब और किसने फैलायी. इस संदेश का असर इतना हुआ कि देखते ही देखते सीतामढी जिले के अलावा आसपास के चार-पांच जिलों के लोग इस अफवाह का शिकार हो गये और दुकानों के आगे लाइनें लग गई. 

लोग धड़ल्ले से पार्ले-जी खरीदने लगे. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इस अफवाह के कारण पार्ले-जी कंपनी को मुनाफा हुआ है. मार्केट में पड़ा पूरा स्टॉक एक दिन में खत्म हो गया. अभी हालात यह है कि बाजार में कही भी पार्ले-जी बिस्कुट मिल नही पा रहा है.

Web Title: Bihar Parle-G biscuits rumor many shop goes out of stock know full detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे