बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति, नीरज कुमार ने कहा-चारा घोटाले के लुटेरों ने घर-घर में लालटेन जलाया, हमने बिजली

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2025 17:13 IST2025-07-12T17:12:53+5:302025-07-12T17:13:57+5:30

साल 2012 में नीतीश कुमार ने यह संकल्प लिया कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करूंगा तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा।

bihar nitish kumar Preparations underway give 100 units free electricity every family Finance Department gives consent politics intensifies | बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति, नीरज कुमार ने कहा-चारा घोटाले के लुटेरों ने घर-घर में लालटेन जलाया, हमने बिजली

सांकेतिक फोटो

Highlights हर घर में नीतीश कुमार के विकास की कहानी है बिजली में हम सब्सिडी देते हैं।घरों से बल्ब हटा लीजिए बिजली हटा दीजिए और लालटेन टांग दीजिए।बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार के लोगों के लिए विकास कर रही है।

पटनाः बिहार में नीतीश सरकार तेजस्वी यादव को एक और झटका देते हुए राज्यवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की तैयारी में जुटी है। सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है। सरकार की इस तैयारी को लेकर जदयू ने कहा कि समाज का पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक लोग सपने में नहीं सोचता था बिजली की रौशनी आएगी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि देवालय, कब्रिस्तान और चर्च में भी बिजली पहुंचा दिया। साल 2012 में नीतीश कुमार ने यह संकल्प लिया कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करूंगा तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हर घर में नीतीश कुमार के विकास की कहानी है बिजली में हम सब्सिडी देते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि हमारे यहां एक भी खदान नहीं है फिर भी हम दे रहे हैं, जब खदान था तब चारा घोटाले के लुटेरों ने घर घर में लालटेन जलाया हमने बिजली दिया। सरकार कोई औपचारिक निर्णय लेगी तो स्वागत है। जिनको लगता है विकास नहीं हुआ है वो घरों से बल्ब हटा लीजिए बिजली हटा दीजिए और लालटेन टांग दीजिए।

जबकि भाजपा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार के लोगों के लिए विकास कर रही है। भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि लोगों के लिए कैसे उनके जीवन को सुगम बनाएं और उनके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिजली की मांग भी बड़ी है और उत्पादन भी बढ़ा है।

ऐसे में राज्य सरकार जो फैसला लेने जा रही है, वह ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है। वहीं, राजद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजस्वी के पीछे-पीछे चलने के लिए मजबूर हो गई है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने घोषणा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा।

यह नकल वाली सरकार है, अकल लगाने का काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी जी की साड़ी योजना पसंद आ रही है तो नीतीश जी को चाहिए कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही बिहार का सर्वांगीण विकास करें। जबकि कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश जी की सरकार पूरी तरीके से बैक फुट पर है और उनकी सत्ता जाती हुई दिख रही है।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो कमेटी से जो बातें निकलकर सामने आ रही है। वहीं, बात यह लोग लागू कर रहे हैं। यह उन लोगों की बौखलाहट और घबराहट है बिहार की जनता उनको आगामी चुनाव में नकारने जा रही है। सबको मालूम है, बिहार को पिछले 18 वर्षों से लूटने का काम कर रहे हैं।

Web Title: bihar nitish kumar Preparations underway give 100 units free electricity every family Finance Department gives consent politics intensifies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे