Bihar: पटना में 9 हॉक 132 जेट विमान आसमान में दिखाएंगे कलाबाजी, शौर्य दिवस के मौके एयर शो कार्यक्रम का आयोजन
By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2025 15:46 IST2025-04-20T15:45:41+5:302025-04-20T15:46:18+5:30
Bihar : पटना एसपी ट्रैफिक और जिला अधिकारी ने कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए मौके पर ट्रैफिक कंट्रोल बूथ, मेडिकल टीम, और जलपान केंद्र भी लगाए जाएंगे।

Bihar: पटना में 9 हॉक 132 जेट विमान आसमान में दिखाएंगे कलाबाजी, शौर्य दिवस के मौके एयर शो कार्यक्रम का आयोजन
Bihar : राजधानी पटना के आसमान में 22 और 23 अप्रैल को एक या दो नहीं बल्कि कुल नौ हॉक 132 जेट विमान कलाबाजी दिखाएंगे। शौर्य दिवस के मौके पर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के द्वारा एयर शो का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर जेपी गंगा पथ पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भीड़-प्रबंधन, प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तैयारियां हो रही हैं। इसके लिए पटना के ट्रैफिक में कुछ बदलाव भी किया गया है।
साथ ही, इस एयर शो को देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था संबंधित निर्देश जारी गए हैं। इन दोनों दिन दोपहर 12 बजे तक इस इलाके में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट गंगा के ऊपर आसमान में रोमांचक स्टंट और करतब दिखाएंगे। इस आयोजन में सुखोई, हेलीकॉप्टर और अन्य लड़ाकू विमानों द्वारा एरियल शो प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
यह आयोजन युवाओं, छात्रों और आम जनता के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। गंगा पथ के बीच 22 और 23 अप्रैल को सुबह से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। शो के दौरान आम नागरिकों और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में ड्रोन, पतंगबाजी या अन्य उड़ान वाली गतिविधियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह एयर शो भारतीय वायु सेना की ओर से युवाओं को सैन्य सेवाओं के प्रति प्रेरित करने, देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने, और रक्षा क्षेत्र की आधुनिक तकनीक से परिचय कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही, यह आयोजन गंगा पथ जैसे प्रमुख लोकेशन पर पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि घोषित समय और क्षेत्र में यात्रा न करें। ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं।सुरक्षा व्यवस्था को बाधित करने वाली कोई भी गतिविधि न करें। पटना एसपी ट्रैफिक और जिला अधिकारी ने कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए मौके पर ट्रैफिक कंट्रोल बूथ, मेडिकल टीम, और जलपान केंद्र भी लगाए जाएंगे। गंगा के किनारे होने वाला यह एरियल शो पटना के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।