शर्मनाक : डायन बताकर दो नाबालिग लड़कियों की अर्धनग्न कर की पिटाई, बाल भी काटे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2021 21:26 IST2021-05-25T21:26:05+5:302021-05-25T21:26:05+5:30

बिहार के जमुई जिले में डायन होने के आरोप में दो नाबालिग लड़कियों को अर्धनग्न कर ग्रामीणों ने पिटाई की। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

bihar news two minor girls were harassed in jamui by calling them witch | शर्मनाक : डायन बताकर दो नाबालिग लड़कियों की अर्धनग्न कर की पिटाई, बाल भी काटे

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlights थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों लड़कियों पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की गई है।घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे ग्यारह लोगों को नामजद किया गया है।

बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव में दो नाबालिग लड़कियों को डायन बताकर बुरी तरह पिटाई करने का बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। इस दौरान दोनों नाबालिग लडकियों को बाल काट दिया गया और अर्धनग्न कर उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की। यह घटना जिले के घटना 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस गांव में 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई थी और बच्चे की मौत के बाद उसके शव को नदी के किनारे दफना दिया गया था। इसके बाद बच्चे की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने वो किसी तांत्रिक के पास चले गए। उस तांत्रिक ने बच्चे की मौत किसी डायन के द्वारा किये जाने की बात कही। तांत्रिक ने यह भी कहा कि जहां पर बच्चे को दफन किया गया है, उसकी निगरानी करें। 

वह डायन उस बच्चे की लाश को लेने आएगी। परिजनों ने भी तांत्रिक की बात मान ली और उक्त स्थान का निगरानी करने लगे। इसी दौरान सोमवार देर रात गांव की ही दो नाबालिग लडकियां नदी किनारे शौच करने पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने उनको पकड़ लिया। दोनों नाबालिग लडकियों को अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा और फिर उनके बाल काट दिये। रात के अंधेरे में शमशान घाट पर दोनों नाबालिग लड़कियां क्या करने गई थी? 

वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि दोनों मिलकर दफनाया गया बच्चा को खोदकर निकाल रही थी, इसी दौरान हमलोगों ने इसे पकड़ लिया। फिर मृत बच्चे का शव एवं लड़कियों को लेकर वहां से गांव में आ गए। हालांकि, लड़कियों का कहना है कि हम दोनों का घर नदी के बगल में है। हमलोग शौच के लिए गए थे। हमलोगों को तो पता भी नही था कि यहां पर बच्चा दफन किया गया है। 

वहां पर पहुंचते ही गादी टेलवा गांव के लोगों ने हम दोनों को पकड़ लिया और डायन होने का आरोप लगा कर हमलोगों के साथ मारपीट की गई। इसबीच ग्रामीणों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह उन लडकियों को वहां से छुडाकर थाने ले आई। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।नामजदों की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी।

Web Title: bihar news two minor girls were harassed in jamui by calling them witch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे