Bihar News: बिहार में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच सियासत गरमाई हुई है। सियासत में कदम रखते ही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के द्वारा लालू परिवार पर हमला तेज कर दिया गया है। पिछले दिनों लालू यादव की बड़ी बहू के अपमान को लेकर लगाए गए पोस्टर के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा गया है। जन सुराज पार्टी के द्वारा तेजस्वी यादव के बाढ़ की आपदा में भी बिहार से बाहर रहने को लेकर पोस्टर लगाया है। जन सुराज पार्टी की नेत्री अपर्णा यादव की तरफ से राजधानी पटना के अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगवाया गया है।
अपर्णा यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि "पूरा बिहार डूब रहा है बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है।" इसलिए आप अपने लिए और अपने बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए जन सुराज के साथ आइए और अपनी हक के लिए आवाज उठाना सीखिए।
इसके आगे उन्होंने कहा है कि बिहार में बाढ़ से प्रभावित हो चुके कई जिलों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। साथ ही नीतीश कुमार की सरकार भी पूरी तरह से लोगों को मदद पहुंचाने में असफल दिख रही है। ऐसे मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिहार में रहना और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए एनडीए सरकार पर दबाव डालना बेहद जरूरी है।
लेकिन तेजस्वी यादव बिहार से गायब है। अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुबई घूमने के लिए ट्रिप पर गए हुए हैं। राजधानी पटना के सभी चौक-चौराहों और सड़कों पर लगाए गए इन पोस्टरों की ओर लोगों का ध्यान बरबस चला ही जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रहे हैं।
पिछले दिनों भी अपर्णा यादव ने पोस्टर के जरिए ही एक बड़ा हमला किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था "जो बहू का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा।" जिस पर बिहार की सियासत में खूब गर्माहट देखने को मिली थी। एक बार फिर से अपर्णा यादव के जरिए तेजस्वी यादव को टारगेट किया है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी दुबई में घुम रहे हैं। दुबई से ही बिहार में बाढ़ को लेकर ट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं। जिस पर भाजपा और जदयू पहले से ही हमलावर है। भाजपा लगातार तेजस्वी यादव के दुबई जाने पर सवाल उठा रही है और निशाना साध रही है।