लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव से पहले संभावनाओं की तलाश में दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कर सकते हैं बैठक

By एस पी सिन्हा | Updated: April 11, 2023 17:51 IST

बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में उनकी मुलाकात मल्लिकार्जुन खडगे और सोनिया गांधी सहित कई नेताओं से हो सकती है। लालू भी चेकअप के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं। ऐसे में लालू से भी नीतीश कुमार मुलाकात कर सकते हैं।

Open in App

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता के लिए दिल्ली की यात्रा पर निकले हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और सोनिया गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इसके आलावे वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मिलेंगे।

दरअसल, लालू यादव चेकअप के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं। ऐसे में उनके सिंगापुर निकलने से पहले नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करेंगे। किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद से लालू लगातार दिल्ली में ही रुके हैं। 

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 अप्रैल को पटना वापस लौटेंगे। इस 3 दिनों के प्रवास के दौरान नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत भी की थी। मुख्यमंत्री ने तब इशारा किया था कि बहुत सारी बातें हो चुकी हैं। समय आने पर वह बातें बताई जाएंगी। 

नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस को साथ चलने की शर्त रखी थी। हालांकि इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, केसीआर ने सहमति नहीं बनाई थी। लेकिन, नीतीश कुमार बार-बार विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कह रहे हैं। इसी कवायद को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पिछले दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि वह सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रही है। 

बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी दो बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वे विपक्षी एकता के लिए देश के दौरे पर निकलेंगे। अब जब बजट सत्र समाप्त हो चुका है तो नीतीश पूरी मजबूती के साथ विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुट गए हैं। अपनी इसी मुहिम को धार देने के लिए नीतीश मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं।

एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। 

सियासी मुलाकातों के बाद कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद नीतीश वापस पटना लौट आए थे। कुछ ही दिनों पहले सूरत की कोर्ट ने विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी को आपराधिक मानहानी के मामले में दो साल की सजा सुना दी। दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई। लिहाजा अब कांग्रेस को भी लगने लगा है कि नीतीश ही उसकी नैया पार लगा सकते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार को फिर से उम्मीद जगी है और वह संभावनाओं की तलाश में दिल्ली जा पहुंचे हैं।

टॅग्स :बिहार समाचारनीतीश कुमारलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील