Bihar News: आईएएस संजीव हंस के बाद कई अधिकारी ईडी रडार पर, जायसवाल ने कहा-हमने चूहेदानी लगा दिया, कई फंसेंगे, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बच पाएगा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2024 18:26 IST2024-08-02T18:26:03+5:302024-08-02T18:26:41+5:30

Bihar News: पीड़िता ने राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस पर झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।

Bihar News After IAS Sanjeev Hans many officers ED radar Dilip Jaiswal said set mousetrap trapped not even single corrupt person will be saved | Bihar News: आईएएस संजीव हंस के बाद कई अधिकारी ईडी रडार पर, जायसवाल ने कहा-हमने चूहेदानी लगा दिया, कई फंसेंगे, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बच पाएगा

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला की शिकायत के बाद ईडी ने अपनी छानबीन को आगे बढ़ाया।पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के ठिकानों पर छापा मारा था।शुक्रवार को ईडी के गांधी मैदान के निकट स्थित कार्यालय में बुलाया गया था।

Bihar News: बिहार में मौज काट रहे आला अधिकारियों की मुश्किलें बढती दिख रही हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस के बाद कई अधिकारी जांच एजेंसियों के रडार पर बताए जा रहे हैं। ईडी ने पिछले दिनों आईएएस अधिकारी संजीव हंस के अलावे उनके रिश्तेदारों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिल्डर के यहां दस्तक देने के बाद अब जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में संजीव हंस पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर बुलाया था। बता दें कि पीड़िता ने राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस पर झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।

सूत्रों की माने तो इसी महिला की शिकायत के बाद ईडी ने अपनी छानबीन को आगे बढ़ाया और पीड़िता से मिले सबूत के आधार पर पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद इस मामले में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सूत्रों की मानें तो पीड़िता को नोटिस देकर शुक्रवार को ईडी के गांधी मैदान के निकट स्थित कार्यालय में बुलाया गया था।

जहां, उससे फिलहाल पूछताछ की गई थी। इस बीच भाजपा ने कहा है कि बिहार में ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया गया है। भाजपा कार्यालय में आज मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। यही काम बिहार में भी होगा।

आईएएस संजीव हंस को लेकर पूछे गये सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि “अभी एक संजीव हंस गये हैं, अभी कई और का जाना बाकी है। हमने चूहेदानी लगा दिया है, संजीव हंस जैसे और कई इसमें फंसेंगे। एक भी भ्रष्टाचारी नही बच पाएगा। आप लोग चिंता मत करिए। कई और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के इतिहास में पहली दफे ईडी ने किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने पिछले 16 जुलाई को बिहार के आईएएस संजीव हंस और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद से लगातार संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार संजीव हंस के खिलाफ ईडी को ढेर सारे सबूत मिले हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने 1 अगस्त को संजीव हंस को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पद से हटाने का नोटिफिकेशन जारी किया। संजीव हंस को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। 

Web Title: Bihar News After IAS Sanjeev Hans many officers ED radar Dilip Jaiswal said set mousetrap trapped not even single corrupt person will be saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे