Bihar New DGP: शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और दिलीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई, 1990 बैच के आईपीएस, पंजाब से खास रिश्ता, जानें कौन हैं नए डीजीपी

By एस पी सिन्हा | Published: December 18, 2022 04:19 PM2022-12-18T16:19:03+5:302022-12-18T16:20:10+5:30

Bihar New DGP: बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी (आरएस) को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

Bihar New DGP 1990 batch ips rajwinder singh bhatti appointed new dgp bihar punjab Action rjd ex mp Shahabuddin Prabhunath Singh, Dilip Kumar | Bihar New DGP: शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और दिलीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई, 1990 बैच के आईपीएस, पंजाब से खास रिश्ता, जानें कौन हैं नए डीजीपी

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले भट्टी बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक थे। बिहार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित किए गए थे।

Highlightsराजविंदर सिंह भट्टी को अगले आदेश तक बिहार का डीजीपी का नियुक्त किया गया है।अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के रूप में तैनात हैं।भट्टी एस के सिंघल का स्थान लेंगे जो 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Bihar New DGP: बिहार में कड़क आईपीएस अधिकारी के तौर पर चर्चित रहे 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नये डीजीपी बनाये गये हैं। इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर तैनात थे।

मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार यानी 19 दिसंबर को पूरा हो रहा है। उन्होंने कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं। आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तारी में प्रमुख योगदान दिया है। 

बिहार डीजीपी की रेस में बीते दिनों से कई नाम चल रहा था। जिसमें 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर और पंजाब के मूल निवासी और बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस मनमोहन सिंह का नाम चल रहा था।

आखिर में नीतीश सरकार ने आईपीएस आरएस भट्टी के नाम पर मोहर लगा दी। आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। कैडर बिहार होने की वजह से उन्होंने बिहार में कार्य के दौरान कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटाई। आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी उस वक्त तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दो बार सीबीआई में अपनी सेवा दे चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बड़े मामलों को सुलझाने में अपना योगदान दिया था। एक वक्त जब बिहार में लालू यादव की सरकार थी और उनके सबसे खासमखास मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई करने भी भट्टी किसी के आगे नहीं झुके थे।

2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त विशेष तौर पर उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार वापस लाया गया था। कहा जाता है कि उस वक्त राजनीतिक दबाव की वजह से उनका दिल्ली तबादला करवा दिया गया था, लेकिन वे कभी भी बाहुबली नेता या राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुके।

गृह विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार राजविंदर सिंह भट्टी, भापुसे (बीएच 1990), सम्प्रति केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड, सीमा सुरक्षा बल के पद पर पदस्थापित, को वर्तमान पुलिस महानिदेशक, बिहार संजीव कुमार सिंघल, भा०पु० से० (1988) को अनुमान्य कार्यकाल (दिनांक 19.12.2022 तक) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।

Web Title: Bihar New DGP 1990 batch ips rajwinder singh bhatti appointed new dgp bihar punjab Action rjd ex mp Shahabuddin Prabhunath Singh, Dilip Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे