लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही के कई मामले आए सामने, कहीं बिना टीका लिए दिया सर्टिफिकेट, कहीं खाली इंजेक्शन लगा दिया

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2021 19:34 IST

राज्य के सारण जिले में कुछ दिन पहले टीके के नाम पर खाली सीरिंज ही एक व्यक्ति को इंजेक्ट कर दी गई थी। इस मामले पर मची हायतौबा के बीच अब बिना टीका लगावाये ही सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान कई रोचक मामले सामने आ रहे हैं। सारण जिले में एक व्यक्ति को खाली सीरींज लगा दी गई थी। एकमा सीएचसी में बगैर टीका लगाए ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया।

पटनाःबिहार में जारी कोरोना टीकाकरण के बीच लापरवाही के कई मामले भी सामने आने लगे हैं। राज्य के सारण जिले में कुछ दिन पहले टीके के नाम पर खाली सीरिंज ही एक व्यक्ति को इंजेक्ट कर दी गई थी। इस मामले पर मची हायतौबा के बीच अब बिना टीका लगावाये ही सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आ रहा है।

बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव की 34 वर्षीया कल्पना द्विवेदी ने वैक्सीनेशन के लिए एकमा नगर पंचायत के एकारी प्राथमिक विद्यालय पर 23 जून को स्लाट बुक कराया था। किसी कारणवश टीकाकरण केंद्र पर वह नहीं पहुंच पाईं, लेकिन दो दिन बाद 25 जून को लाभार्थी के मोबाइल पर वैक्सीनेशन सक्सेसफुल का मैसेज के साथ ही सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। 

यह करिश्मा एकमा सीएचसी के द्वारा किया गया, जिसमें बगैर टीका लगाये ही लाभार्थी को सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी एकमा के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटना चिंतनीय है। स्थानीय स्तर पर डाटा ऑपरेटर की गलती से ऐसा हुआ है। टीकाकरण से वंचित उक्त महिला को वैक्सीन दी जाएगी। काम के दबाव से डाटा आपरेटर द्वारा मानवीय भूल हो गई है।

खाली इंजेक्शन इंजेक्ट कर दिया था

यहां बता दें कि बुधवार को छपरा शहर के मासूमगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लेने आए युवक को नर्स ने खाली इंजेक्शन इंजेक्ट कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित नर्स चंदा देवी को वैक्सीनेशन कार्य से मुक्त कर दिया। वहीं आरोपित नर्स चंदा देवी ने अपनी सफाई में विभाग को बताया है कि टीकाकरण के दौरान काफी भीड़ थी, इसलिए भूल हुई।

कोविशील्ड का टीका लगवाया मैसेज कोवैक्सीन का आया

यही नही जिले के परसा में कोविशील्ड का टीका लगने के बाद मोबाइल पर कोवैक्सीन का टीका लगने का मैसेज लोगों को मिल रहा है। इस संबंध में पीयूष कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे को आवेदन दिया है। उन्होंने लिखा है कि पीएन कालेज, परसा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी समेत कई ग्रामीणों ने 23 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा पर टीका लिया। कई लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया, लेकिन 24 जून को मोबाइल पर जो सर्टिफिकेट आया है, उसमें कोवैक्सीन का टीका लगने की बात कह दूसरी डोज 48 दिन में लेने का आग्रह है। इस संबंध में जब उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने कंप्यूटर आपरेटर की गलती बताकर 10-12 दिन में सुधार की बात कही। इस तरह से सारण जिले में कोरोना का टीका लेने में कहीं स्वास्थ्य कर्मी तो कहीं कंप्यूटर कर्मी की गलती से लोग परेशान हो गए हैं।

टॅग्स :बिहारकोरोना वायरसबिहार में कोरोनाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास