बिहार में ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को आज से मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें कैसे उठाए लाभ और आवेदन का तरीका

By विनीत कुमार | Updated: April 1, 2021 13:23 IST2021-04-01T13:23:20+5:302021-04-01T13:23:20+5:30

बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 12वीं और ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को आज से दोगुनी राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करना जरूरी है।

Bihar mukhymantri kanya utthan yojana how to apply for it know detail process | बिहार में ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को आज से मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें कैसे उठाए लाभ और आवेदन का तरीका

बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का 1 अप्रैल से उठा सकते हैं लाभ (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आज से मिलेगी नई घोषित प्रोत्साहन राशि 12वीं पास करने छात्राओं को 25 हजार रुपये और स्नातक पर 50 हजार रुपये देने का प्रावधानप्रोत्साहन राशि पाने के लिए आवेदन करना होगा, ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन

देश में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र के अलाव विभिन्न राज्यों के अपनी भी योजनाएं हैं। इन्हीं में से बिहार भी शामिल हैं। 

इसी साल फरवरी में बिहार में 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दी जाने वाली राशि में वृद्धि का फैसला किया गया था।

इस योजना के तहत बिहार में बालिकाओं को 10वीं, 12वीं और स्नातक पास करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस बार से राशि में इजाफा किया गया है। ऐसे में नीतीश सरकार ने इंटर के लिए लगभग 3.5 लाख और स्नातक के लिए 80 हजार अविवाहित छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए ज्यादा बजट का प्रावधान भी किया है।

1 अप्रैल 2021 से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ

नई योजना में 12वीं पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही हैं।

पहले इंटर पास करने पर छात्राओं को 10 हजार और स्नातक पर 25 हजार रुपये दिए जाते थे। इस योजना का लाभ इसी साल से उठाया जा सकता है। छात्राएं 1 अप्रैल 2021 से पंजीकरण कराकर सहायता राशि प्राप्त कर सकती हैं।

पंजीकरण कराने के लिए बिहार सरकार की ओर से ई-कल्याण पोर्टल की वेबसाइट भी बनाई गई है। इस पर जाकर आप भी आवेदन करा सकते हैं। जानिए क्या है आवेदन का तरीका..

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: कैसे करें आवेदन

- इसके लिए आपको सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर ही आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करने का विकल्प नजर आएगा।
- आप आवेदन के लिए लिंक 1, लिंक 2 या लिंक 3 में से दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद Click Here to Apply पर क्लिक कर दें।
- यहां अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा में हासिल अंक और दिए गए कैप्चा कोर्ड को भरना होगा।
- इस स्टेप के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी, जिसे सही-सही भरना है।
- साथ ही मांगे गए सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स/डॉक्यूमेंट्स को भी अटैच करना होगा। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए जो जरूरी दस्तावेज चाहिए, उनमें आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, इंटर या स्नातक की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, और पासपोर्ट साइड फोटो की स्कैन्ड कॉपी शामिल हैं। बता दें कि एक छात्रा एक बार ही आवेदन करने की पात्र होगी। साथ ही छात्रा का स्थाई निवास बिहार का होना जरूरी है। ​​

Web Title: Bihar mukhymantri kanya utthan yojana how to apply for it know detail process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे