बिहार: कार की हेडलाइट की रोशनी में इंटर की परीक्षा देते नजर आए छात्र, शिक्षा मंत्री ने दी ये सफाई, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2022 03:49 PM2022-02-03T15:49:26+5:302022-02-03T15:57:11+5:30

बिहार के मोतिहारी में एक परीक्षा केंद्र से आया वीडियो चर्चा में है। इसमें कई परीक्षार्थी कार की हेडलाइट की रोशनी में इंटर की परीक्षा देते नजर आए।

Bihar Motihari students takes class 12 Exam in car headlights video | बिहार: कार की हेडलाइट की रोशनी में इंटर की परीक्षा देते नजर आए छात्र, शिक्षा मंत्री ने दी ये सफाई, देखें वीडियो

मोतिहारी में कार की हेडलाइट में परीक्षा देते स्टूडेंट (फोटो- वीडियो ग्रैब)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में करीब 400 छात्रों के कार की हेडलाइट की रोशनी में इंटर की परीक्षा देने के मामले में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों के पैदा होने की वजह से ऐसा हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से कहा, परीक्षा के दौरान विशेष परिस्थिति बनी और इसलिए ऐसा प्रबंध करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कार की हेडलाइट में परीक्षा देने का मामाला मंगलवार शाम का है। यह वीडियो महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज का है जहां मंगलवार को रात 8 बजे तक परीक्षा चली थी।

दरअसल, परीक्षा की दूसरी पाली दिन में 1.45 से शाम 5 बजे तक होनी थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें उत्तर पुस्तिका शाम 4.30 बजे तक नहीं मिली थी। ऐसा छात्रों के बैठने की जगह को लेकर उलझन की वजह से हुआ। इसके बाद कुछ छात्रों ने नाराजगी भी जताई और अफरातफरी का माहौल बन गया। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

परीक्षा के लिए जब तक स्टूडेंट को तैयार किया गया तब तक अंधेरा हो चुका था। चूकी परीक्षा केंद्र पर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में जेनरेटर को किराए पर लिया गया। साथ ही वहां मौजूद गाड़ियों की भी हेडलाइन जलाई गई ताकि छात्र परीक्षा केंद्र के कॉरिडोर में बैठ कर परीक्षा दे सकें। मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

वहीं, मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण परीक्षा शुरू होने में देर हुई। मोतिहारी के डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट को भी निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

Web Title: Bihar Motihari students takes class 12 Exam in car headlights video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे