Bihar MLC Election Result 2022: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पश्चिम चंपारण से राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सौरभ कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
तेज प्रताप ने कहा इंजीनियर सौरभ कुमार ने पैसे के दम पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसको आगे बढ़ाया वो पापी आज मेरा फोन तक नहीं उठाता. तेजप्रताप ने आरोप लगाया है कि 50 लाख का बाथरूम बनवाने की एवज में पार्टी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव में टिकट दिया. उन्होंने उन्हें अय्याश तक बताते हुए कहा कि ऐसे अय्याश को पार्टी ने टिकट दिया.
उन्होंने सौरभ कुमार के विधान पार्षद बनने के दौरान उनके खर्चों की जांच की मांग की है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से उनके खिलाफ जांच करने की मांग की है. तेजप्रताप ने आरोप लगाया है कि सौरभ कुमार कई गलत धंधों में सम्मिलित है. सौरभ पर मुंबई में बीयर बार चलाने और गलत तरीके से पैसे कमाने का गम्भीर आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि इसी के दम पर सौरभ ने चुनाव लड़ा. तेजप्रताप ने कहा कि सौरभ की बिहार और झारखंड में भी अवैध संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि राजद विधान पार्षद से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने 50 लाख का बाथरूम कहां बनवाया है? यह भी कहा कि पैसा कहां जाता है, यह पूरी दुनिया जानती है.
तेजप्रताप ने कहा कि वे राजद से सौरभ को विधान परिषद चुनाव में टिकट दिए जाने के पक्ष में नहीं रहे. वह यहीं नहीं रुके और उन्होंने राजद विधान पार्षद के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग तक कर डाली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद विधान पार्षद की सीबीआई जांच करानी चाहिए.
तेजप्रताप ने विधान पार्षद सौरभ कुमार के साथ की अपनी तस्वीर फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि 'जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया, वो मुझे ही फन दिखाने का काम कर रहा है.’ यहां बता दें कि 24 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव में राजद ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें पश्चिम चंपारण की सीट भी शामिल है.