लाइव न्यूज़ :

बिहार: मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई, राइफल के बट से पीटकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Updated: November 3, 2019 20:33 IST

अररिया जिले में से हथियारबंद अपराधियों ने इस हमले के दौरान फायरिंग भी की और मंत्री के बेटे समेत एक अन्य रिश्तेदार को राइफल की बट से जमकर पीटा. इस हमले में बीमा भारती का बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देगन्ना विकास मंत्री बीमा भारती के बेटे संजय कुमार अपने चचेरे भाई संजय कुमार के साथ शनिवार को गाड़ी से नवगछिया स्टेशन गए थे. लौटते वक्‍त कुछ अपराधियों ने भरगामा जीरो माइल के आगे पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की.

बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे अब आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं. ऐसा हुआ है गन्ना विकास मंत्री बीमा भारती के बेटे व भतीजे के साथ. बिहार के अररिया स्थित भरगामा प्रखंड में हुई इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया जिले में से हथियारबंद अपराधियों ने इस हमले के दौरान फायरिंग भी की और मंत्री के बेटे समेत एक अन्य रिश्तेदार को राइफल की बट से जमकर पीटा. इस हमले में बीमा भारती का बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

जिस वक्त मंत्री के बेटे पर ये जानलेवा हमला हुआ उस वक्त वो छठ का पर्व करने अपने गांव गई हुई थीं.

बताया जाता है कि बीमा भारती के बेटे संजय कुमार अपने चचेरे भाई संजय कुमार के साथ शनिवार को गाड़ी से नवगछिया स्टेशन गए थे. वहां से लौटते वक्‍त कुछ अपराधियों ने भरगामा जीरो माइल के आगे पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की.

मारपीट का आरोप पेट्रोल पंप के मालिक सुशील यादव तथा उसके गुर्गों पर लगाया गया है. घटना में बुरी तरह घायल मंत्री के बेटे का इलाज एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है. वहीं, मंत्री ने बताया कि सुशील यादव और उसके गुर्गों ने मेरे बेटे राजकुमार पर हमला किया है.

मंत्री ने बताया कि मेरे बेटे को जान से मारने की तैयारी थी और आरोपी ने राइफल कॉक कर लिया था. बेटा द्वारा काफी आरजू मिन्नत करने के बाद उसकी जान बच सकी. बीमा भारती ने बताया कि हमलावार ने मेरे बेटे से कहा कि तुम्हारा बाप अवधेश मंडल मंत्री है तो क्या हुआ... हम तुम्हारी जान ले लेंगे.

मंत्री बीमा भारती छठ व्रत के सिलसिले में इन दिनों पूर्णिया गईं हैं. घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधी राइफल आदि से लैसे थे. उन्‍होंने मारपीट के साथ फयरिंग भी की. बीमा भारती ने पूछा कि क्‍या सड़क पर गाड़ी चलाना मना है? क्‍या बच्‍चे को इस बेदर्दी से मारा जाता है? उन्‍होंने कहा कि उनके बेटे की हत्‍या की साजिशरची गई थी. मंत्री ने इस मामले में संबंधित थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.

यहां बता दें कि मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल भी पूर्णिया, नवगछिया और मधेपुरा इलाके के दबंग माने जाते हैं. एक वक्त था जब अधेश मंडल के नाम से पूर्णिया जिले में लोग थर्र कांपते थे. अवधेश मंडल और फैजान गिरोह में खूनी लड़ाई चलती थी. अब बीमा भारती बिहार की नीतीश सरकार में गन्ना विकास मंत्री हैं. मंत्री के के बेटे की करीब एक साल पहले हीं पटना में मौत गई थी.

टॅग्स :बिहारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट