मोतिहारी, 22 नवंबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा बाजार स्थित एक सरकारी बैंक का एटीएम रविवार रात नकाबपोश चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए, जिसमें करीब 35 लाख रुपये थे।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अरुण कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि संबंधित बैंक ने अभी तक इस संबंध में स्थानीय पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।