लाइव न्यूज़ :

Road Accident: बिहार के कैमूर में बड़ा रोड हादसा, ट्रक-जीप-बाइक की टक्कर में दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 26, 2024 07:53 IST

बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर इस रोड हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई हैयह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई।

घटना के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा, 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक स्कार्पियो ने उसी दिशा में यात्रा करते समय पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने जीप पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे टक्कर हुई।'

उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद, स्कार्पियो और बाइक दोनों विपरीत लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप मोटरसाइकिल चालक सहित सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया।'

मोहनिया के डीएसपी ने कहा कि मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस टीम मारे गये लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि सासाराम की तरफ से वाराणसी जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा, 'कैमूर के मोहनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।'

सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

टॅग्स :सड़क दुर्घटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती