'बिहार में का बा'?, पोस्टर से नीतीश सरकार पर हमला, राजद विधायक ने शहर को पाट दिया

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2025 16:48 IST2025-07-18T16:47:21+5:302025-07-18T16:48:11+5:30

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफलता और “सामाजिक पहलू” पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है। इन पोस्टरों में बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'बिहार में का बा।'

bihar mai ka ba Attack Nitish government with posters RJD MLA filled city see pics | 'बिहार में का बा'?, पोस्टर से नीतीश सरकार पर हमला, राजद विधायक ने शहर को पाट दिया

photo-lokmat

Highlightsपोस्टर के एक हिस्से में हाल ही में हुए पारस अस्पताल गोलीकांड की तस्वीर लगाई गई है। अस्पताल के भीतर घुसकर इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला था। “बिहार में अपराधियों को राज बा, हॉस्पिटल में घुसकर गोली की बौछार बा।”

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास के ठीक सामने सहित शहर के कई हिस्सों में 'बिहार में का बा' नाम से पोस्टर लगाए हैं। यह पोस्टर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के चर्चित बोल “बिहार में का बा” से प्रेरित है और इसके जरिए राजद ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफलता और “सामाजिक पहलू” पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है। इन पोस्टरों में बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'बिहार में का बा।'

राजद की ओर से पटना में लगे पोस्टर के एक हिस्से में हाल ही में हुए पारस अस्पताल गोलीकांड की तस्वीर लगाई गई है। यह तस्वीर उस खौफनाक वारदात की याद दिलाती है, जब अपराधियों ने अस्पताल के भीतर घुसकर इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला था। पोस्टर पर लिखा गया है, “बिहार में अपराधियों को राज बा, हॉस्पिटल में घुसकर गोली की बौछार बा।”

पोस्टर के दूसरे हिस्से में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की एक तस्वीर है, जिसमें उन्हें कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर मटन खिलाते हुए दिखाया गया है। इसके नीचे व्यंगात्मक रूप से लिखा गया है, “बिहार में सावन के महीना में सत्ता पक्ष के मटन भोज के बहार बा।” यह पोस्टर उस हालिया विवाद की ओर इशारा करता है, जब सावन के पवित्र महीने में कुछ सत्ताधारी नेताओं द्वारा ‘मटन भोज’ के आयोजन को लेकर सवाल उठे थे। राजद ने इसे “सामाजिक पहलू” पर हमला बताया है, जिसका निहितार्थ यह है कि सत्ता पक्ष धार्मिक भावनाओं या सामाजिक मर्यादाओं की परवाह नहीं कर रहा है।

यह आरोप कहीं न कहीं नीतीश सरकार को धार्मिक या सामाजिक रूप से असंवेदनशील दिखाने का प्रयास है। इस पोस्टर को राजद नेता सनत कुशवाहा ने लगवाया है। सनत कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा-93 से विधायक हैं। यह पोस्टर राजद की ओर से मौजूदा सरकार पर निशाना साधने का प्रयास माना जा रहा है। इससे पहले 15 जुलाई को पटना के कई चौक-चौराहों पर 'बिहार में गुंडाराज' के पोस्टर लगाए गए थे।

जिसमें 8 हत्याकांडों का जिक्र था। पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे ये पोस्टर किसके ओर से लगाए गए थे, इसका जिक्र इन पोस्टरों में नहीं किया गया था। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया था कि 'बिहार में गुंडाराज, कारोबारियों पर कहर।

Web Title: bihar mai ka ba Attack Nitish government with posters RJD MLA filled city see pics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे