Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री अकेले क्यों बिहार आ रहे हैं? ट्रंप और पुतिन को भी साथ लेकर चुनाव प्रचार करें, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो कुछ भी कहते रहते हैं। पिछले 10 साल का हिसाब बताएं न कि उन्होंने देश की कौन सी चिंता की है। देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ा दी। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी आएंगे तो बताएंगे संविधान क्यों खत्म करना चाहते हैं? मोदी जी आएंगे तो बताएंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया, बिहार को क्या मिला उसके बदले? बिहार को इन लोगों ने केवल ठगा है।
बिहार में आकर मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं। आ रहे हैं, तो बताएं कि पिछले 10 साल में बिहार के लिए क्या किए हैं और आगे अगर पीएम बनेंगे तो क्या करेंगे? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। बिहार में हर साल आने वाले बाढ़ को लेकर एक भी बार बैठक नहीं की। बिहार में एक सूई का भी कारखाना उन्होंने नहीं खोला।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो काम की कोई बात बोलते नहीं है और सिर्फ बेकार की बातें करते हैं। लोगों के जो मुद्दे हैं प्रधानमंत्री उसपर कुछ भी नहीं बोलते हैं। उनके बोलने से अब बिहार और देश की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता ने उनको हटाने का मन बना लिया है।
वहीं, पांचवें चरण के हुए मतदान को लेकर तेजस्वी यादव ने दावा किया कि माहौल बहुत अच्छा, हम लोग 300 पार जा रहे हैं। हर जगह समाज के हर वर्ग, धर्म, जाति के लोगों का साथ मिल रहा है, हमलोगों की जीत निश्चित है, सभी जगह से रिपोर्ट मिल रहा है, केंद्र में हमारी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग काम की बात सुनना चाहते हैं। गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी पर मौन है। लोग यह देख रहे हैं।