Bihar Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी-मीसा के साथ मटन-मछली का राहुल गांधी ने आनंद उठाया, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य दिखे, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2024 15:09 IST2024-05-29T15:06:13+5:302024-05-29T15:09:08+5:30
Bihar Lok Sabha Elections 2024: वीडियो में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पाटलिपुत्र से राजद की प्रत्याशी मीसा भारती भी हैं।

file photo
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार करने बिहार आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मटन और मछली का आनंद उठाया। तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ लंच करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मछली एवं मटन पर राजनीति से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और आरक्षण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस वीडियो में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पाटलिपुत्र से राजद की प्रत्याशी मीसा भारती भी दिख रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर रही है। Video Courtesy- @RahulGandhi Ji pic.twitter.com/qenxaZIRvd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 28, 2024
यह वीडियो बीते सोमवार का है, लेकिन तेजस्वी यादव ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि भाजपा को भारत की जनता पस्त कर रही है। करीब पौने चार मिनट के वीडियो की शुरुआत में तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से कह रहे हैं कि आपकी मछली में कांटा लगा है।
तभी राहुल गांधी भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहते हैं, "क्या खाते हो, क्या बोलते हो, क्या पीते हो, इनका सिस्टम ये ही है।" इतना ही नहीं इस चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना झिझक और बिना रुके झूठ बोलते हैं। वे कुछ भी बोल सकते हैं। वो नर्वस हो गए हैं।
मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार मौका मांग रहे हैं, लेकिन बिहार आकर वे कुछ भी नहीं कह रहे हैं। बीते 10 सालों में उन्होंने क्या किया यह नहीं बता रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव यह कहते हुए नजर आते हैं कि बिहार में इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा। वहीं, वीडियो के अंत में राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से कहा कि उनकी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) भी आपके लिए खाना पकाना चाहती हैं।
तभी तेजस्वी यादव कहते हैं कि राहुल दो बार मटन खा चुके हैं। फिर राहुल कहते हैं अब मेरी और मेरी बहन की बारी है, अब हमें मटन खिलाना पड़ेगा। उसके बाद यह वीडियो समाप्त हो गया। वहीं, इस पर तंज कसते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार से कोई मतलब नहीं है। चुनाव के अंतिम चरण में एक दिन के लिए प्रचार करने बिहार आए।
वह भी यहां पर आकर के पूरी कीमत वसूली है। यहां पर मटन, मछली, लिट्टी की पार्टी की है। यहां पर यही करने वे बिहार आते हैं। लालू परिवार ने बिहार बुलाकर के राहुल की कीमत अदा की है और क्या-क्या दिया होगा उनको पता नहीं, तेजस्वी को नेता बनाना चाहते हैं। लालू परिवार और राहुल गांधी को साबित करना चाहता है।