लाइव न्यूज़ :

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी पूरी ताकत

By एस पी सिन्हा | Updated: May 26, 2024 16:42 IST

Bihar Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मीसा भारती, सुधाकर सिंह, पवन सिंह सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला एक जून को मतदाता करेंगे। नालंदा, आरा, सासाराम और काराकाट सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन में आमने सामने की लड़ाई है।

Open in App

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए एनडीए और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों गठबंधन के दिग्गज नेता चुनावी रैली के द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सातवें चरण में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मीसा भारती, सुधाकर सिंह, पवन सिंह सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला एक जून को मतदाता करेंगे। नालंदा, आरा, सासाराम और काराकाट सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन में आमने सामने की लड़ाई है। 

वहीं, नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। नालंदा में जदयू प्रत्याशी कुमार कौशलेंद्र की लड़ाई भाकपा- माले प्रत्याशी संदीप सौरव से है। जबकि आरा लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भाजपा से ताल ठोक रहे हैं। वे इस सीट का पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यहां से वर्तमान सांसद है। यहां लड़ाई इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद से है। उधर, काराकाट लोकसभा सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय है। एनडीए ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर दांव खेला है तो इंडी गठबंधन ने भाकपा-माले के राजाराम सिंह पर दांव लगाया है। 

वहीं, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने यहां से निर्दलीय ताल ठोक कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। जबकि बक्सर लोकसभा सीट एनडीए और इंडी गठबंधन के लिए नाक का प्रश्न बन गया है। यहां से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह राजद के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं। जगदानंद इस सीट से एक बार चुनाव जीत भी चुके हैं। शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति में उनका अपना रसूख बताया जाता है। 

वहीं, भाजपा ने यहां से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट कर मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा है। उसी तरह जहानाबाद लोकसभा सीट पर भी लड़ाई तगड़ी है। पिछले चुनाव में दो हजार से कम वोटों से राजद यहां चुनाव हार गया था। यहां से जदयू के चंदेश्वर चंद्रवंशी की लड़ाई राजद सुरेंद्र यादव से है। ऐसे में यहां लड़ाई कांटे की मानी जा रही है। वहीं, पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भाजपा ने मैदान में उतारा है। इनकी लड़ाई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहीं कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत से है। जबकि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी बड़ी बेटी डॉ मीसा भारती को फिर से मैदान में उतारा है। 

मीसा भारती लगातार दो बार चुनाव हार चुकी हैं। भाजपा ने कभी लालू के खास रहे रामकृपाल यादव को मैदान में उतारा है। रामकृपाल यहां से वर्तमान सांसद हैं। यहां भी लड़ाई कांटे की मानी जा रही है। ऐसे में एक जून को मतदाता इन सभी के भाग्य का फैसला करेंगे, इससे पहले जनता को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम दलों ने अपने धुरंधर नेताओं को जमीन पर उतार दिया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहार लोकसभा चुनाव २०२४जेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की