लाइव न्यूज़ :

Bihar Legislative Assembly: भाजपा ने उठाया ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर सेटिंग का मामला, विधानसभा भर्ती परीक्षा की जांच की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2023 15:16 IST

Bihar Legislative Assembly: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की है। केंद्रीय एजेंसी से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया कि आप सभी से पोस्टर ले लें।स्टेट हेड अमित और मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा केंद्र के मालिक सुधीर के बीच हुई बातचीत इसकी पुष्टि करती है। स्टेट हेड कम से कम 2 लाख लेकर ऑनलाइन सेंटर बुक करता है।

Bihar Legislative Assembly: बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो दिनों की छुट्टी के बाद शुक्रवार को शुरू होते ही भाजपा विधायक जमकर हंगामा करने लगे। प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन परीक्षा सेंटर की सेटिंग का सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि बिहार में कई विभागों में ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है, जहां बड़े स्तर पर खेल हो रहा है। विधानसभा समेत कई विभागों में पिछले कई सालों से बहाली की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की है। विजय सिन्हा ने केंद्रीय एजेंसी से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।

ऐसे में सरकार उच्च स्तरीय जांच कराये। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि आप अपनी बात रख दिए हैं। लिहाजा आप बैठें। लेकिन विपक्ष बैठने को तैयार नहीं। इसके बाद भाजपा सदस्य वेल में पहुंचक नारेबाजी करते हुए पोस्टर लहराने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया कि आप सभी से पोस्टर ले लें।

थोड़ी देर तक वेल में रहने के बाद भाजपा सदस्य अपनी सीट पर वापस बैठे गए। आरोप लगाया गया है कि राज्य में करीब 20 सेंटर ऐसे हैं, जिनमें परीक्षा माफियाओं ने पैसा लगाया है। परीक्षा की तिथि घोषित होते ही माफिया सक्रिय हो जाते हैं और ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा खेल करते हैं।

परीक्षा कराने वाली एजेंसी के स्टेट हेड अमित और मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा केंद्र के मालिक सुधीर के बीच हुई बातचीत इसकी पुष्टि करती है। मजेदार बात तो यह कि परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी उसी केंद्र पर परीक्षा कराती है, जो पैसे देती है। इसमें परीक्षा माफिया, परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी का स्टेट हेड और ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र के मालिक मिले होते हैं।

कहा जा रहा है कि स्टेट हेड कम से कम 2 लाख लेकर ऑनलाइन सेंटर बुक करता है। इसके बाद परीक्षा केन्द्र का मालिक और परीक्षा माफिया वैसे अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाते हैं, जो तयशुदा रकम चुकाते हैं। परीक्षा माफिया अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में 10 करोड़ से अधिक का खेल करता है। दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने कहा कि दानापुर और खगौल केस में ऑनलाइन सेंटर में फर्जीवाड़े की बात आई है। इनसे जुड़े माफियाओं का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

टॅग्स :Bihar Legislative AssemblyPatnaजेडीयूJDU
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की