बिहार में कानून काम नहीं कर रहा?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- कानून और सरकार से जादू की उम्मीद नहीं लगा सकते

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2025 17:54 IST2025-06-05T17:53:08+5:302025-06-05T17:54:12+5:30

राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि अगर आपको लगता है कि मामले में लोगों को बचाया जा रहा है तो ऐसे लोगों को एक्सपोज कीजिए।

Bihar law not working Governor Arif Mohammad Khan said cannot expect magic from law and government | बिहार में कानून काम नहीं कर रहा?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- कानून और सरकार से जादू की उम्मीद नहीं लगा सकते

file photo

Highlightsपहले यह देखना चाहेंगे कि सरकार ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है? महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर उन्होंने केरल का उदाहरण दिया।महिला डॉक्टर की दहेज के कारण हत्या हो गई, मैं उनके परिवार से मिलने के लिए गया।

पटनाःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दलित बच्ची के साथ घटित दुष्कर्म और हत्या के मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि कानून काम नहीं कर रहा है, वह गलत हैं। कानून और सरकार से जादू की उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। कानून से ऊपर है नैतिकता। समाज को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। ऐसे लोगों को समाज बहिष्कृत करना चाहिए, वह सुधर जाएंगे। राज्यपाल ने इसे अपना नजरिया बताया। उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 18 सख्त कानून हैं। अब और कितना सख्त  कानून बनाने की जरूरत है? समाज को समझना होगा कि वह ऐसे लोगों को किस नजरिए से देखते हैं। राज्यपाल ने मीडिया से कहा कि अगर आपको लगता है कि मामले में लोगों को बचाया जा रहा है तो ऐसे लोगों को एक्सपोज कीजिए।

मृत बच्ची के परिजनों से मिलने को लेकर राज्यपाल ने कहा कि वह पहले यह देखना चाहेंगे कि सरकार ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है? महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर उन्होंने केरल का उदाहरण दिया। राज्यपाल ने बताया कि वहां एक महिला डॉक्टर की दहेज के कारण हत्या हो गई, मैं उनके परिवार से मिलने के लिए गया।

अगले ही दिन सरकार ने हर जिले में एंटी डाउरी ऑफिसर नियुक्त कर दिया। इसी तरह वहां के सभी विश्वविद्यालय में डिग्री देने से पहले छात्रों से लिखित में लिया गया कि वह किसी भी महिला उत्पीड़न या दहेज मांगने के मामले में शामिल हुए तो उनकी डिग्री जब्त कर ली जाएगी। हर जिले में गांधीवादी लोगों ने अनशन किया। यह इसलिए हुआ क्योंकि समाज को अपनी जिम्मेदारी समझी।

Web Title: Bihar law not working Governor Arif Mohammad Khan said cannot expect magic from law and government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे