Bihar jdu Waqf Amendment Bill: वक्फ को लेकर जदयू में रार, मोहम्मद शाहनवाज मलिक, तबरेज सिद्दीकी, दिलशान राईन और मोहम्मद कासिम अंसारी ने दिया इस्तीफा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2025 15:05 IST2025-04-04T15:02:39+5:302025-04-04T15:05:53+5:30
Bihar jdu Waqf Amendment Bill: भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी सहित कई नेताओं ने नाता तोड़ लिया है।

file photo
पटनाः वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद जदयू में भगदड़ मच गई है। मुस्लिम नेताओं में नाराजगी खुलकर सामने आई है। पार्टी में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज होकर जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव सिए मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी सहित कई नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है।
इन नेताओं ने आरोप लगाया कि जदयू ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ा है और यह कदम धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ है। हालांकि जदयू ने इन इस्तीफों को कोई खास तवज्जो नहीं दे रही है। जदयू का शीर्ष नेतृत्व ने इस विवाद को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के सामूहिक सोच के तहत लिया गया है।
पार्टी का कहना है कि इन नेताओं का पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है। जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने स्पष्ट किया कि कासिम अंसारी पहले ही पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और वे जदयू के सदस्य नहीं हैं। साथ ही, यह भी कहा गया कि उन्होंने कभी जदयू की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा।
वहीं, इस मुद्दे पर पूर्व विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने भी विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए चल रही योजनाएं प्रभावित होंगी।
इस बीच वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी में विरोध के बीच जदयू ने बैठक बुलाई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर बिल को लेकर हो रहे साइड इफेक्ट का काट निकालने को लेकर रणनीति तय की। किस तरीके से बिल को लेकर अल्पसंख्यकों के बीच जाना है, उसकी पूरी रणनीति बनाई गई है।
बैठक में पार्टी पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद थे। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी मुसलमानों के निशाने पर है। शिया धर्मगुरु और मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने गद्दारी की है और मुस्लिम इसे कभी नहीं भूलेंगे। ऐसे लोगों को सजा मिलेगी, ताकि वे फिर कभी गद्दारी नहीं करेंगे। वहीं जदयू के वरिष्ठ सदस्यों में से एक एम. राजू नैयर भी वक्फ बिल पर जदयू के स्टैंड से नाराज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दिया है।