जदयू और राजद में जल्द ही टूट, केंद्रीय मंत्री पारस का बड़ा बयान सामने आया

By एस पी सिन्हा | Published: February 9, 2023 06:08 PM2023-02-09T18:08:07+5:302023-02-09T18:10:03+5:30

बिहार में रार जारी है। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू और भी कमजोर होगी। जदयू ने उपेन्द्र कुशवाहा पर तीखा हमला तेज कर दिया है।

Bihar JDU-RJD will soon see split, Union Minister Pashupati Kumar Paras big statement came out | जदयू और राजद में जल्द ही टूट, केंद्रीय मंत्री पारस का बड़ा बयान सामने आया

जदयू और राजद में जल्द ही टूट देखने को मिलेगी।

Highlightsउपेंद्र कुशवाहा भाजपा को फायदा दे रहे हैं। जदयू और राजद में जल्द ही टूट देखने को मिलेगी। उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से जदयू और नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं।

पटनाः बिहार की सियासत में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर घमासान मचा हुआ है। उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकर करने से इंकार किये जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। वहीं जदयू के द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा पर तीखा हमला तेज कर दिया गया है।

इस बीच अब केंद्रीय मंत्री और लोजपा (पारस) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा को फायदा दे रहे हैं और इससे जदयू और राजद में जल्द ही टूट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से जदयू और नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं उससे निश्चित रूप से भाजपा को फायदा होगा। 

पारस ने कहा कि उनके इस बयानबाजी से राजद और महागठबंधन कमजोर होगी और उसमें टूट भी देखने को जल्द ही मिलेगा। इतना ही बयानों से बिहार में जदयू और भी बुरा हाल होगा। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू और भी कमजोर होगी। उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने साफ कह दिया कि यदि वो आएंगे तो उसपर विचार किया जाएगा।

फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। लेकिन, वो आएंगे तो हमलोग उनका स्वागत ही करेंगे। हालांकि, अंतिम निर्णय उनको ही लेना है। वहीं, आगमी 25 फरवरी को महागठंधन के तरफ से बुलाई गई रैली और उसी दिन भाजपा के गृह मंत्री का पटना आने के सवालों में शक्ति प्रदर्शन से जोड़े जाने के सवालों पर जवाब देते हुए पारस ने कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। शक्ति प्रदर्शन एक तरह के लोगों के बीच होता है और महागठंधन के अंदर ताकत कहि कहां बची हुई है। 

Web Title: Bihar JDU-RJD will soon see split, Union Minister Pashupati Kumar Paras big statement came out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे