चुनाव के बाद सरकार लालू यादव की अर्जित अकूत संपत्ति जब्त कर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बनाएगी, नीरज कुमार बोले

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2025 15:48 IST2025-06-30T15:47:53+5:302025-06-30T15:48:40+5:30

राजद विधायक रीतलाल यादव को घेरते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव दियारा गए थे। जब वे जेल गए तो कहा गया कि यह विपक्ष की साजिश है।

bihar jdu elections said Neeraj Kumar government confiscate huge wealth earned Lalu Yadav build orphanages old-age homes, Dalit, backward caste minority hostels | चुनाव के बाद सरकार लालू यादव की अर्जित अकूत संपत्ति जब्त कर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बनाएगी, नीरज कुमार बोले

file photo

Highlightsलालू परिवार ने रीतलाल यादव को आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया। भागलपुर जेल के तृतीय खंड में जाकर देखें कि वहां की हालत कैसी है?दावा किया कि लालू परिवार के पास दानापुर में 6 बीघा 7 कट्ठा जमीन है।

पटनाः जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद सरकार लालू यादव की अर्जित अकूत संपत्ति जब्त कर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित छात्रावास, अतिपिछड़ा छात्रावास और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और अब हिसाब भी लेगी। इसके साथ ही राजद विधायक रीतलाल यादव को घेरते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव दियारा गए थे। जब वे जेल गए तो कहा गया कि यह विपक्ष की साजिश है।

लालू परिवार ने रीतलाल यादव को आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया। जब वे संकट में हैं और भागलपुर जेल में बंद हैं, तब लालू परिवार का कोई भी सदस्य उन्हें देखने तक नहीं गया। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि एक बार भागलपुर जेल के तृतीय खंड में जाकर देखें कि वहां की हालत कैसी है?

उन्होंने दावा किया कि लालू परिवार के पास दानापुर में 6 बीघा 7 कट्ठा जमीन है, जिस पर बाउंड्री वॉल बनवाया गया है। नीरज कुमार ने कहा कि क्या उस पर बाउंड्री वॉल बनाकर सुकून मिलेगा? चुनाव बाद सरकार ऐसी सभी संपत्तियों पर अनाथालय, वृद्धाश्रम, दलित छात्रावास, अतिपिछड़ा छात्रावास और अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।

Web Title: bihar jdu elections said Neeraj Kumar government confiscate huge wealth earned Lalu Yadav build orphanages old-age homes, Dalit, backward caste minority hostels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे