पटना: जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर पार्टी बेहद नाराज है। जदयू इस बात को लेकर नाराज है कि हरिवंश कैसे उस समारोह में शामिल हुए? जदयू चाहता है कि खुद इस पर हरिवंश बताएं कि वे उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल हुए थे? इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी खुलकर अपनी नाराजगी की है।
पार्टी प्रमुख ललन सिंह ने पीएम मोदी हरिवंश के समारोह में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हरिवंश को अपना पक्ष बताना चाहिए कि वे क्यों शामिल हुए? जहां तक नैतिकता का प्रश्न है तो जदयू सांसद के नाते हरिवंश की भूमिका पूरी तरह अनैतिक है। मुझे लग रहा है कि उन्होंने अपने नैतिक विवेक को कूड़ेदान में डाल दिया है। हरिवंश की भूमिका हैरान करने वाली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और इतिहास बदलने की कोशिश का जदयू सहित कई पार्टियां विरोध कर रही हैं। इसी विरोध की वजह से संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था, बावजूद इसके उस समारोह में हरिवंश की सक्रिय भूमिका हम सबको हैरान करती है।