बिहार: पोस्टर के जरिए 'इंडिया' ने बोला एनडीए पर तीखा हमला, राजद ने लगाए पोस्टर
By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2023 18:05 IST2023-08-20T18:03:13+5:302023-08-20T18:05:49+5:30
इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लिखा गया है कि मन की बात बनाम मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में मणिपुर की चर्चा नहीं करते हैं, पर मन की बात जरूर करते हैं।

बिहार: पोस्टर के जरिए 'इंडिया' ने बोला एनडीए पर तीखा हमला, राजद ने लगाए पोस्टर
पटना: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार में लगातार "इंडिया" और "एनडीए" के बीच पोस्टर वार जारी है। आज रविवार को राजद कार्यालय के बाहर पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव की तरफ से पोस्टर लगाकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया गया है। पूछ रहा है सारा इंडिया, पोस्टर में नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है। पीएम मोदी की तस्वीर के इर्द-गिर्द लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगाई गई है।
इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लिखा गया है कि मन की बात बनाम मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में मणिपुर की चर्चा नहीं करते हैं, पर मन की बात जरूर करते हैं। दूसरी तरफ लिखा गया है कि ‘सरकार मदद मदद एक बार आ जाए।’ यानी की इस स्लोगन के जरिए यह तस्वीर दिखाई गई है कि मणिपुर की जनता सरकार से मदद मांग रही है। ठीक उसके बगल में लिखा गया है कि ‘मणिपुर सिंह जी हम सिर्फ चुनाव के समय आते हैं।’
उल्लेखनीय है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया के बीच टक्कर होगी। जिसके लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है। इंडिया गठबंधन की दो बैठक हो चुकी है। तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है, उसके बाद इंडिया के तरफ से तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा।
बता दें कि पोस्टर वार के साथ-साथ एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन में जुबानी जंग भी खूब हो रही है। लगातार पक्ष और विपक्ष एक दूसरे की नाकामी दिखाने की कोशिश कर रहे है।