बिहार: दहेज नहीं मिलने पर पति ने वीडियो कॉल कर दे दिया तीन तलाक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: December 23, 2020 04:09 PM2020-12-23T16:09:29+5:302020-12-23T16:13:59+5:30

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के एनटीपीसी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दहेज नहीं मिलने से नाराज पति के द्वारा वीडियो कॉल कर तीन तलाक दे दिये जाने का आरोप लगाया है.

Bihar: Husband gave video call for not receiving dowry, triple talaq, police investigating the case | बिहार: दहेज नहीं मिलने पर पति ने वीडियो कॉल कर दे दिया तीन तलाक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे.

Highlightsतीन तलाक के खिलाफ कानून भले ही बन चुका है पर इसका दुरुपयोग अब भी जारी हैमहिला ने दहेज नहीं मिलने से नाराज पति के द्वारा वीडियो कॉल कर तीन तलाक दे दिये जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर थाना गई और शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं किया.

पटना: तीन तलाक के खिलाफ कानून भले ही बन चुका है पर इसका दुरुपयोग अब भी जारी है. बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के एनटीपीसी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दहेज नहीं मिलने से नाराज पति के द्वारा वीडियो कॉल कर तीन तलाक दे दिये जाने का आरोप लगाया है. उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी. अपने दामाद पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को वीडियो कॉल कर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के आवेदन पर डीआईजी सुजीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आशीष भारती से इसकी जांच व कार्रवाई के बाद रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटी की शादी नवंबर 2017 में मोईन अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद बेटी के पति, ससुर सास दहेज की मांग करने लगे. जबकि मैंने दहेज में 1 एक लाख रुपए के अलावे सोने और चांदी के जेवरात भी दिया था. बेटी को प्रताड़ित करने लगे तो वह लेकर गांव आ गई. जिसके बाद उसके पति ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह तलाक दे रहा है. 

पीड़िता की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर थाना गई और शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं किया. जिसके बाद वह डीआईजी के पास गुहार लगाने पहुंची. महिला का कहना है कि उनकी बेटी की शादी के बाद उसके पति के साथ ही ससुर कुर्बान अंसारी, सौतेली सास सालेहा खातून, देवर मो. मोकिम और जफर अंसारी मिलकर दहेज की मांग करने लगे. शादी के बाद भी वे सामान की मांग करते रहे, जिसे पूरा करना उनके लिए मुश्किल था.

महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. फिर वह अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई उसके बाद उसके पति ने वीडियो कॉल कर उनकी बेटी को तीन बार तलाक कह दिया और बोला उसके साथ उसका कोई रिश्ता नहीं है. वीडियो कॉल पर तीन तलाक दिये जाने के बाद वह और उनकी बेटी परेशान हो गई.

Web Title: Bihar: Husband gave video call for not receiving dowry, triple talaq, police investigating the case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे