लाइव न्यूज़ :

Bihar Floor Test: फंसा पेंच, कांग्रेस ने नीतीश को चुनौती देते हुए कहा, "बहुमत है तो स्पीकर को हटाकर दिखाएं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 12, 2024 11:26 IST

बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ खड़े विपक्षी दलों में से एक कांग्रेस ने दावा किया है कि नीतीश कुमार सत्ता की खोखली जमीन पर खड़े होकर बिहार को हांक रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस ने कहा कि नीतीश सत्ता की खोखली जमीन पर बिहार को हांक रहे हैंकांग्रेस ने कहा कि उन्हें बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाना होगा, लेकिन उनके पास बहुमत नहीं हैवहीं एआईएमआईएम ने कहा कि वो नीतीश सरकार के खिलाफ में वोट करेगी

पटना: बिहार में आज नीतीश कुमार के लिए परीक्षा की घड़ी है। महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर एनडीए में वापसी करके मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे नीतीश को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है लेकिन मौजूदा घटनाक्रम को देखें तो स्थितियां उनके बेहद अनुकूल नहीं लग रही हैं।

वैसे जदयू, भाजपा और हम का दावा है कि उनके पास नीतीश सरकार को चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत है लेकिन विपक्षी महागठबंधन का दावा है कि नीतीश कुमार सत्ता की खोखली जमीन पर खड़े होकर बिहार को हांक रहे हैं।

पटना विधानसभा में होने वाले रस्साकशी के खेल से पहले आज बिहार कांग्रेस के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने सनसनीखेज दावा करते हुए नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा,  "पहले उन्हें बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाना होगा और हमारे मुताबिक उनके पास बहुमत नहीं है।"

वहीं कांग्रेस के इस दावे के बीच आज होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने भी साफ किया कि वो नीतीश सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। विधायक इमान ने कहा, "एआईएमआईएम का रुख स्पष्ट है कि हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे।"

कांग्रेस और एआईएमआई के इस बयान के इतर बीजेपी और जेडीयू का दावा है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। वहीं राजद का कहना है कि नीतीश कुमार अब बस कुछ ही देर के लिए मुख्यमंत्री हैं। इस बीच स्पीकर की भूमिका को लेकर हो रही बयानबाजी में बिहार के मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।"

मालूम हो कि नीतीश कुमार के महागठबंधन से बाहर निकलने और एनडीए में लौटने के कुछ दिनों बाद बिहार में उनकी सरकार सोमवार को विश्वास मत के दौरान अपनी पहली बड़ी परीक्षा का सामना करने के लिए तैयार है।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में नीतीश कुमार के जदयू के 45 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगियों, भाजपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (एचएएम-एस) के पास क्रमशः 79 और 4 मौजूदा विधायक हैं। एक अन्य निर्दलीय विधायक के समर्थन से सदन में एनडीए के पास महागठबंधन के 115 विधायकों के मुकाबले 128 विधायक हैं।

बिहार विधानसभा में आज संपन्न होने वाले शक्ति परीक्षण में नीतीश कुमार की नई सरकार को बहुमत के आंकड़े को पार करने के लिए 122 विधायकों के वोटों की जरूरत है।

इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन को अलविदा कहते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पाले में चले गये और नई सरकार बना ली।

नीतीश कुमार ने अपने और बिहार में महागठबंधन के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए गुजरे 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जो 18 महीने से भी कम समय में उनका दूसरा पलटवार था। राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर जदयू सुप्रीमो ने भाजपा और एनडीए में उसके सहयोगियों के समर्थन से नई सरकार बनाई है।        

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारकांग्रेसएआईएमआईएमजेडीयूBJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...