बिहारः बेगूसराय बालिका गृह की गार्ड को बंधक बना चाभी छीनकर भागी पांच लड़कियां, पुलिस ने चार को पकड़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2019 14:48 IST2019-09-09T14:48:19+5:302019-09-09T14:48:19+5:30

बेगूसरायः बालिका गृह से भागने के बाद सभी लड़कियां बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचीं. लड़कियां ट्रेन पकड़कर शहर से भागने की फिराक में थीं, लेकिन उसके पहले ही रेल पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

Bihar: Five girls flee from Begusarai balika grih, four arrested from railway station | बिहारः बेगूसराय बालिका गृह की गार्ड को बंधक बना चाभी छीनकर भागी पांच लड़कियां, पुलिस ने चार को पकड़ा

File Photo

Highlightsबिहार के बेगूसराय जिले में रतनपुर ओपी के निराला नगर स्थित एक बालिका गृह से सोमवार (09 सितंबर) सुबह पांच लड़कियां अचानक फरार हो गईं. बालिका गृह की महिला गार्ड को बंधक बना और उससे चाभी छीन लड़कियां मेन गेट से भाग खड़ी हुईं.

बिहार के बेगूसराय जिले में रतनपुर ओपी के निराला नगर स्थित एक बालिका गृह से सोमवार (09 सितंबर) सुबह पांच लड़कियां अचानक फरार हो गईं. बालिका गृह की महिला गार्ड को बंधक बना और उससे चाभी छीन लड़कियां मेन गेट से भाग खड़ी हुईं. भागने से पहले पांच लड़कियों ने सुबह गार्ड की पिटाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गईं. लेकिन, पुलिस की तत्परता से पांच में से चार लड़कियों को बरामद कर लिया गया. एक लड़की को पुलिस तलाश रही है.

बताया जाता है कि बालिका गृह से भागने के बाद सभी बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचीं. लड़कियां ट्रेन पकड़कर शहर से भागने की फिराक में थीं, लेकिन उसके पहले ही रेल पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. हालांकि एक लड़की भागने में सफल रही. घटना के बाद रतनपुर थाने की पुलिस ने बालिका गृह पहुंच कर गार्ड और दूसरी बच्चियों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस बरामद बच्चियों से भी पूछताछ कर रही है. 

बताया जा रहा है फरार हुई बच्चियों में एक को बालिका गृह उसके परिजनों को सौंपने वाली थी, लेकिन इसी बीच वह भी इनके साथ फरार हो गई. लड़कियों के फरार होने की खबर मिलते हो बालिका गृह प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 

ओपीध्यक्ष सुधा कुमारी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बेगूसराय रेलवे स्टेशन से राज्यरानी ट्रेन से चार लड़कियों को बरामद कर लिया. एक लड़की की तलाश में पुलिस लगी हुई है. 

पुलिस के मुताबिक, भागी लड़कियों ने पहले अंदर से गेट को पूरा लॉक कर दिया और बाद में सुरक्षा गार्ड से चाभी छीन कर गेट खोलकर भाग गईं. इस मामले में अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि लड़कियों ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उनका मकसद क्या था? लापता लड़की झारखंड की बताई जा रही है. 

यहां बता दें कि छह अगस्त को बलिया थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया से पुलिस और मानव तस्करी रोकने के लिए काम करने वाले एक संगठन ने कुछ बच्चियों को पकड़ा था. भागने वाली लड़कियों में उनमें से भी कुछ शामिल हैं. फिलहाल एक बच्ची की बरामदगी को लेकर बेगूसराय, खगडिया और समस्तीपुर जीआरपी को अलर्ट किया गया है.

Web Title: Bihar: Five girls flee from Begusarai balika grih, four arrested from railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार