Coronavirus: लॉकडाउन के कारण खुद फसल काटने को मजबूर हैं किसान, परिजनों संग कर रहे काम

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 9, 2020 20:54 IST2020-04-09T20:54:22+5:302020-04-09T20:54:22+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर खेती पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के चलते किसानों को फसलें काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से वो खुद ही फसल काट रहे हैं।

Bihar: Farmers in Patna are harvesting their crops amid COVID-19 lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के कारण खुद फसल काटने को मजबूर हैं किसान, परिजनों संग कर रहे काम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण कोई मजदूर नहीं है।पटना के रहने वाले किसान उपेंद्र कुमार का कहना है कि फसलें काटने में घर के बड़े सदस्य भी हमारी मदद कर रहे हैं।

पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते किसानों को फसलें काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में राजधानी पटना में किसान खुद ही फसलें काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में पटना के रहने वाले किसान उपेंद्र कुमार का कहना है कि फसलें काटने में घर के बड़े सदस्य भी हमारी मदद कर रहे हैं।

अपनी बात को जारी रखते हुए उपेंद्र  ने कहा, 'इस वर्ष खराब मौसम के कारण हमारी अधिकांश फसलें नष्ट हो गई थीं, इसलिए हम जो बचा है, उसे बचा रहे हैं। ये काम बहुत मुश्किल है लेकिन एक गरीब व्यक्ति को अपना पेट भरने के लिए काम करना पड़ता है। कोरोना वायरस के कारण कोई मजदूर नहीं है। अगर हमें कोई मजदूर मिलता है, तो भी वह 100 रुपये लेगा, इसलिए यह बेहतर है कि हम इसे स्वयं करें और कुछ पैसे बचाएं।'

बता दें कि पूरे देश को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इस महामारी की वजह से देश में कुल 5734 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि इसके कारण 166 लोगों की मृत्यु हो गई है।

Web Title: Bihar: Farmers in Patna are harvesting their crops amid COVID-19 lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे