Bihar Exit Poll: आरजेडी ने तेजस्वी यादव को बताया 'अभिमन्यु', लिखा- अकेले 'चक्रव्यूह' भेद कर...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 7, 2020 21:01 IST2020-11-07T20:53:06+5:302020-11-07T21:01:08+5:30

बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिसके नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं...

Bihar Exit Poll: Rashtriya Janata Dal tweet after exit poll, Abhimanyu is akele Chakraview... | Bihar Exit Poll: आरजेडी ने तेजस्वी यादव को बताया 'अभिमन्यु', लिखा- अकेले 'चक्रव्यूह' भेद कर...

बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के साथ ही चुनाव संपन्न हो गए हैं।

Highlightsबिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न।एग्जिट पोल के कुछ देर बार आरजेडी का ट्वीट।आरजेडी ने तेजस्वी यादव को बताया 'अभिमन्यु'।

Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार (7 नवंबर) को संपन्न हो चुका है। इसके कुछ देर बाद ही एग्जिट पोल के अनुमान भी आने शुरू हो गए, जिसमें तेजस्वी यादव मजबूत स्थिति में दिख सकते हैं।

राष्ट्रीय जनता दल ने एग्जिट पोल के कुछ देर बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को 'अभिमन्यु' बताया है। पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में लिखा गया, "बिहार की जनता के प्रगतिशील विवेक पर शत प्रतिशत विश्वास है! 'अभिमन्यु' इस बार अकेले चक्रव्यूह भेद कर बिहार की जनता को विजयी बना चुके हैं, सभी बिहारवासियों की ऐसी ही आस्था है!"

अंतिम चरण में 78 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हुआ, जहां 2.35 करोड़ मतदाता, 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला करने की प्रक्रिया में भाग लिया।

बिहार चुनाव को तेजस्वी यादव ने बताया जनता बनाम नीतीश सरकार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को जनता बनाम नीतीश सरकार बताया है। तेजस्वी के मुताबिक बिहार की जनता कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई का इतंजाम करने वाली गरीब हितैषी सरकार चाहती है।

गोपालगंज और सुगौली में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘‘यह महज चुनाव नहीं, बल्कि बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी है। बिहार को विकसित प्रदेश बनाने एवं बेरोज़गारी, महँगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है।’’

Web Title: Bihar Exit Poll: Rashtriya Janata Dal tweet after exit poll, Abhimanyu is akele Chakraview...

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे