लाइव न्यूज़ :

बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं!, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से तेजस्वी ने बनाई दूरी, कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे उपमुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2023 17:49 IST

लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय सीट पर सीपीआई ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा था। कन्हैया कुमार और भाजपा की आमने-सामने की लड़ाई में राजद ने अडंगा डाल दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देकार्यक्रम के खत्म होने तक तेजस्वी यादव का इंतजार होता रह गया वे नहीं पहुंचे।  कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार को भी आयोजकों ने आमंत्रित कर लिया था। उपमुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास में फोन लगाते रहे, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज आयोजित बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से इसके आयोजकों को निराश होना पड़ा। सम्मेलन में तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता थे। लेकिन कार्यक्रम के खत्म होने तक तेजस्वी यादव का इंतजार होता रह गया वे नहीं पहुंचे। 

दरअसल, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार को भी आयोजकों ने आमंत्रित कर लिया था। मंच पर कन्हैया कुमार को भी बैठना था। चर्चा है कि इस बात की खबर तेजस्वी यादव के आवास तक पहुंची और फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया। हालांकि आधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव इसलिए नहीं आए क्योंकि कन्हैया कुमार को मंच पर बैठना था।

चर्चा यह है कि तेजस्वी यादव किसी सूरत में कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे। कुम्हार प्रजापति सम्मेलन के आयोजक अपने कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उद्घाटनकर्ता तेजस्वी यादव का घंटों इंतजार करते रहे। आयोजक उपमुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास में फोन लगाते रहे, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।

बाद में मंत्री अशोक चौधरी और इसरायल मंसूरी के साथ कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मीडिया ने कार्यक्रम में मौजूद राजद के मंत्री इसरायल मंसूरी से पूछा कि तेजस्वी यादव क्यों नहीं आये? मंत्री मंसूरी जवाब देने के बजाय सवाल को टालते रहे।

कार्यक्रम में मौजूद कन्हैया कुमार से भी पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव उनके साथ मंच नहीं साझा करना चाहते? कन्हैया कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया। कन्हैया कुमार से कई बार ये सवाल पूछा गया, लेकिन वह एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुए। कार्यक्रम में मौजूद एक मंत्री अशोक चौधरी भी तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में नहीं आने के सवाल को टाल दिया।

बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट पर सीपीआई ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा था। लेकिन कन्हैया कुमार और भाजपा की आमने सामने की लड़ाई में राजद ने अडंगा डाल ही दिया था। राजद ने उस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था। उसी समय से ये चर्चा थी कि तेजस्वी यादव बिहार में कन्हैया कुमार को नेता नहीं बनने देना चाहते। फिर यह बात साबित हो गई।

टॅग्स :तेजस्वी यादवबिहारपटनाकन्हैया कुमारआरजेडीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की