Bihar Elections: हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान को लेकर गर्मायी सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2025 17:01 IST2025-03-10T17:01:37+5:302025-03-10T17:01:44+5:30

बचौल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक को आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी।

Bihar Elections: Politics heated up over the statement of Haribhushan Thakur Bachaul, Rabri Devi and Tejashwi Yadav made a scathing attack | Bihar Elections: हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान को लेकर गर्मायी सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

Bihar Elections: हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान को लेकर गर्मायी सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला

पटना: बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा यह कहने पर कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के ही घर से बाहर निकलें, इस पर सियासत गरमा गई है। वहीं, बचौल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक को आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी। जनता इन्हें बिहार के साथ साथ देश से भी भगाने का काम करेगी। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

उधर, तेजस्वी यादव ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि है कौन ये बचौल, उनके बाप का राज नहीं है। बिहार है ये बचौल समझ लो। तुम्हारे जैसे बहुत लोग आए। सबको बिहार ने समझ लिए। खुद मंत्री बना नहीं, इसलिए उल्टा उल्टा बोलते रहता है। ऐसे लोग को भाजपा आगे करती है। 

तेजस्वी ने कहा कि मुसलमान भाइयों को टारगेट किया जा रहा है। जब तक राजद है तब तक इनके एजेंडे को हमलोग कामयाब नहीं होने देंगे। हम सत्ता में रहे न रहे लेकिन अगर कोई भाईचारा अमन चैन शांति भंग करेगा, उसको हम लोग सबक सिखाएंगे। सदन में उनको हम ठंडा चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है। महिलाओं को डांट देते हैं। है हिम्मत की वो बचौल को बुला कर डांटे। 

तेजस्वी ने कहा कि जदयू- भाजपा के रंग में आ गई है। मुख्यमंत्री को बस कुर्सी से मतलब है। जो लोग गंदगी बाट थे है उन्हें डांटिए। हिम्मत दिखाइए मुख्यमंत्री नीतीश। मुख्यमंत्री से होने वाला कुछ नहीं है। जनता देख रही है सब।

Web Title: Bihar Elections: Politics heated up over the statement of Haribhushan Thakur Bachaul, Rabri Devi and Tejashwi Yadav made a scathing attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे