लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections: 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है'?, लालू यादव ने कहा-तेजस्वी सरकार बनेगी, बिहार को समझना आसान नहीं...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 13, 2025 15:29 IST

Bihar Elections: दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद भाजपा और एनडीए के नेताओं की नजर इस साल होने वाले बिहार विधानसभा पर है।

Open in App
ठळक मुद्दे225 सीटों पर विजय पाने के लक्ष्य को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।बिहार में तेजस्वी यादव का भी खाता नहीं खुलने वाला है।अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी।

पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से एनडीए के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एनडीए के नेताओं का कहना है कि 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है'। एनडीए नेताओं के इस दावे को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खारिज करते हुए साफ-साफ कहा कि बिहार जीतना इतना आसान नहीं है। लालू यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां कहा कि हमारे रहते हुए बिहार में भाजपा सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि बिहार में दिल्ली चुनाव परिणाम का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा सत्ता से जाएगी।

लालू यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी सरकार बनेगी। भाजपा को जनता जान-समझ गई है। जब पत्रकारों ने लालू से पूछा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हार गए, क्या इसका असर अब बिहार में भी दिखेगा। तो इसपर लालू यादव ने कहा कि हम लोगों के रहते हुए बिहार में कैसे सरकार बना लेगा। हम लोग मजबूती से सामना करेंगे।

लालू यादव ने कहा कि बिहार को समझना इतना आसान नहीं है। हम लोग पूरी मेहनत से लगे हैं। लालू यादव ने इस दौरान अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताते हुए कहा कि बिहार की जनता को मुफ्त बिजली और युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से बिहार में चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए तेजस्वी यादव और पार्टी के लोगों को महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं। इस बीच लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए की सरकार का आना तय है। लालू यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये जरूर तय नहीं है।

उन्होंने कहा कि श्रीमान लालू प्रसाद यादव जी, अब आपका रहना भी जरूरी नहीं है। क्योंकि बिहारी को आपने लज्जित किया और बिहारी शब्द को गाली बनाया। आपने जातीय उन्माद पैदा करके भाई से भाई को लड़ाया और बिहार को बर्बाद किया। इसलिए आपके जैसे लोगों को रहने की जरूरत ही नहीं है। आप रहें ना रहें एनडीए का आना तय है।

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा है कि लालू जी आपको आपके बेटे ने राजनीति में अयोग्य घोषित कर दिया है तो जाइए महुआ बाग में घर बनाइए आराम कीजिए। 2025 से 30 फिर से नीतीश। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद भाजपा और एनडीए के नेताओं की नजर इस साल होने वाले बिहार विधानसभा पर है।

भाजपा और एनडीए के नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर विजय पाने के लक्ष्य को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, उसी तरह बिहार में तेजस्वी यादव का भी खाता नहीं खुलने वाला है। बिहार में निश्चित रूप से अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी।

टॅग्स :बिहारलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवनीतीश कुमारBihar BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट