Bihar Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के बीच वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पोस्टर वार का दौर जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में राजद ने पटना में पोस्टर लगाया है। यह पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। पोस्टर लगाकर यह दावा किया गया है कि तेजस्वी सरकार आ रही है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को घोड़े पर सवार होकर हाथ में लालटेन लिए हुए आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि “वही 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है।”
साथ ही इसी पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोंघा पर सवार और पीठ पर मुख्यमंत्री की कुर्सी बांधे दर्शाया गया है। साथ ही लिखा गया है कि “बीस साल में बिहार के विकास की स्पीड।” यही नहीं इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो बिहार का तेजी से विकास होगा।
इस विकास को उन्होंने तेजस्वी विकास का नाम देते हुए एक माइल स्टोन दर्शाया है जिस पर लिखा है की तेजस्वी विकास 2025 फुल स्पीड से होगा। उल्लेखनीय है कि यह पोस्टर उस समय लगाया गया है, जब दिल्ली चुनाव में विपक्ष की करारी हार के बाद लालू यादव ने बयान दिया है कि बिहार में इसका असर पढ़ने वाला नहीं है।
अब कहा जा रहा है कि पटना के 10 सर्कुलर राबड़ी आवास के बाहर लगे इस पोस्टर से बिहार की राजनीति में भूचाल आ सकता है। पोस्टर पर सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि की फोटो लगी है। कहा जा रहा है कि ये पोस्टर ऋषि ने लगवाई है। वही इस पोस्टर के बाद अब एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच बयानबाजियों और पोस्टर वार शुरू हो सकता है।