लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव 2025ः असली गिरगिट कौन?, 2010 में लालू प्रसाद यादव ने किया था वक्फ का समर्थन, राजद और जदयू में पोस्टरवार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 5, 2025 17:34 IST

राजद कार्यालय के बाहर और राबड़ी देवी के आवास के पास पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए गिरगिट बोलकर उन पर हमला बोला गया था।

Open in App
ठळक मुद्देपटना की सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया था।लालू प्रसाद यादव के वक्फ 2010 में दिए भाषण को चर्चा की गई है।नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा, ”इतना तो झुमका नहीं गिरा था।

पटनाः बिहार विधानसभा के मद्देनजर सभी सियासी दलों के बीच सियासी 'संग्राम' छिड़ा हुआ है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर भी जारी है। शुक्रवार को राजद की तरफ से राजधानी पटना की सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया था। राजद कार्यालय के बाहर और राबड़ी देवी के आवास के पास पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए गिरगिट बोलकर उन पर हमला बोला गया था।

उसका जवाब देते हुए शनिवार को राजद के पोस्टर का जवाब एनडीए की तरफ से गिरगिट के अंदाज में दिया गया है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का चेहरा दिखाया गया है और सवाल पूछा गया है कि असली गिरगिट कौन? लालू प्रसाद यादव के वक्फ 2010 में दिए भाषण को चर्चा की गई है।

वहीं, 2025 में वक्फ बिल पर विरोध को लेकर सवाल खड़ा किया गया है और पूछा गया है कि आखिर असली गिरगिट कौन है? वहीं अब राजद की ओर से भी इस पोस्टर का पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की गई है और बरेली के झुमके से तुलना की गई है। राजद के पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा, ”इतना तो झुमका नहीं गिरा था।

बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए। ओ चाचा.. अब और कितना गिरोगे। इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए। इसमें आगे लिखा गया है, वक्फ पर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया। इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आएगा तो सबसे पहले आपका आएगा। कब्रिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की नीलामी कराएंगे।

पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है। इस बीच जदयू कार्यालय के बाहर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में तस्वीरें और पोस्टर जारी की गई हैं। इसमें बताया गया है कि नीतीश कुमार ने वक्फ बिल का समर्थन मुसलमानों के हित में किया है।

वहीं, दूसरी ओर लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को लेकर पटना के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लालू यादव को टारगेट किया गया है। पटना के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए पोस्टरों पर पर लिखा है, असली गिरगिट कौन? 2010 में लालू यादव ने वक्फ बोर्ड पर कड़े कानून बनाने की मांग की थी।

अब 2025 में राजद उसी बिल का विरोध कर रही है। इस पोस्टर को बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया था। वहीं, पटना में लगाए गए नए पोस्टर में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाकर पूछा गया है कि असली गिरगिट कौन? 2010 में लालू यादव वक्फ बोर्ड पर कड़े कानून की मांग की थी, अब 2025 में राजद उसी वक़्फ़ बिल का विरोध कर रही है!

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवनीतीश कुमारआरजेडीजेडीयूबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट