Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हुए 41 वर्ष के, पार्टी कार्यालय पटा पोस्टरों से, पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2025 15:15 IST2025-07-20T15:15:57+5:302025-07-20T15:15:57+5:30

इस दौरान निशांत ने कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि चुनाव नजदीक है आप सभी एनडीए को जितवाइए, पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएं।

Bihar Elections 2025: Chief Minister Nitish Kumar's son Nishant Kumar turns 41, party office plastered with posters, appeals to make father Chief Minister again | Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हुए 41 वर्ष के, पार्टी कार्यालय पटा पोस्टरों से, पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हुए 41 वर्ष के, पार्टी कार्यालय पटा पोस्टरों से, पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के आज 41वें जन्मदिन के मौके पर जदयू का प्रदेश कार्यालय पोस्टरों से पट गया। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को निशांत कुमार सुबह-सुबह पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निशांत कुमार ने बिहार की राजनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरी जब मां थीं तो वह हर साल पूजा करवाती थी और अब वो हमारे बीच नहीं हैं, इसलिए पिताजी जारी रखे इस क्रम को। 

इस दौरान निशांत ने कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि चुनाव नजदीक है आप सभी एनडीए को जितवाइए, पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि अभी एक करोड़ लोगों का सरकारी नौकरी रोजगार की बात हो रही है और 35 फीसदी महिला आरक्षण दिया। इधर 21 हजार पुलिसकर्मी को भर्ती किया। 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं। यही सब विकास चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पिता जी लगातार काम कर रहे हैं। 

उधर, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापी गई। उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया। पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है “बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद!” साथ ही उन्हें “भविष्य का नेता” बताया गया है। इस पोस्टर को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि, निशांत कुमार बिहार की सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं। 

इतना ही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका होगी। हालांकि, जदयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है। लेकिन, निशांत कुमार के जन्मदिन के मौके पर हलचल तेज हो गई है। हालांकि निशांत कुमार राजनीति में आने से हमेशा इनकार ही करते रहे हैं। 

उन्होंने बिहार की राजनीति से भी दूरी बना रखी है। लेकिन, बार-बार वह अपने पिता को ही फिर से  बनाने की लोगों से अपील करते दिख जाते हैं। इससे पहले उनकी तस्वीर खूब चर्चे में छा गई थी। जब वे पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन के पांव छूने के लिए झूके थे। इस दौरान उनकी जमकर सराहना की जा रही थी। 

इस बीच सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि निशांत अब सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयार हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे मैदान में उतर सकते हैं। जदयू नेताओं का एक धड़ा तो निशांत की सियासत में एंट्री को बहुत जरूरी बता रहा है। उनका दावा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीतीश कुमार की बनाई पार्टी टूट सकती है। 

बता दें कि निशांत कुमार इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और निजी जीवन में बेहद लो-प्रोफाइल तरीके से रहते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेता निशांत को राजनीति में लाने के पक्ष में हैं और उन्हें पटना या नालंदा से टिकट दिया जा सकता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो जदयू अपने संगठन को युवा नेतृत्व से मजबूत करना चाहती है। ऐसे में निशांत कुमार को सामने लाना नीतीश कुमार की राजनीतिक भविष्य की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

Web Title: Bihar Elections 2025: Chief Minister Nitish Kumar's son Nishant Kumar turns 41, party office plastered with posters, appeals to make father Chief Minister again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे